
घर पर ताला लगाकर चला गया काम पर, वापस लौटा तो टूटा हुआ था दरवाजा और
धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में चौबिस घंटे के अंदर फिर एक रिहायशी इलाके में चोरी का मामला सामने आया है। हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में हुई चोरी का मामला उजागर होने के कुछ देर बाद ही शहर में दूसरी घटना भी हो गई। इस बार चोरों ने आउटर के कालोनी को नहीं, बल्कि घनी रिहायशी क्षेत्र रेस्ट हाउस के ठीक सामने मकान को निशाना बनाया है।
पुलिस के मुताबिक यह घटना मंगलवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच की है। कृषि विभगा में पदस्थ युनेश्वर सिन्हा काम के सिलसिले में रायपुर गया हुआ था। उसका पुत्र भी सुबह चाय-नाश्ता करने के बाद घर में ताला लगाकर अपने काम में निकल गया था। शाम को जब वह लौटकर आया, तो घर का सामान अस्त-व्यस्त देखकर माथा ठनक गया। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने बताया कि सूने मकान में अज्ञात चोर ने पीछे कांटा तालाब के रास्ते से अंदर प्रवेश कर घर की आलमारी में रखे 6 हजार रुपए नगदी समेत 7 ग्राम सोने की चैन और 3 ग्राम सोने की अंगूठी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी गए सामानों की कुल कीमत करीब 30 हजार रुपए है। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दिया है।
टीआई राकेश मिश्रा ने बताया कि घर का पिछला हिस्सा खुला हुआ था। अंदर दरवाजा भी कमजोर था। बहरहाल, जिस तरीके से चोर ने इस घटना को अंजाम दिया है, उसे देखते हुए जल्द ही उसके पकड़े जाने की संभावना है।

Published on:
05 Jul 2018 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
