22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर पर ताला लगाकर चला गया काम पर, वापस लौटा तो टूटा हुआ था दरवाजा और

हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में हुई चोरी का मामला उजागर होने के कुछ देर बाद ही शहर में दूसरी घटना भी हो गई।

2 min read
Google source verification

धमतरी

image

Deepak Sahu

Jul 05, 2018

theft

घर पर ताला लगाकर चला गया काम पर, वापस लौटा तो टूटा हुआ था दरवाजा और

धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में चौबिस घंटे के अंदर फिर एक रिहायशी इलाके में चोरी का मामला सामने आया है। हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में हुई चोरी का मामला उजागर होने के कुछ देर बाद ही शहर में दूसरी घटना भी हो गई। इस बार चोरों ने आउटर के कालोनी को नहीं, बल्कि घनी रिहायशी क्षेत्र रेस्ट हाउस के ठीक सामने मकान को निशाना बनाया है।

READ MORE : शादी से वापस लौटकर जब घरवालों ने खोला दरवाजा, तो नजारा देख फटी रह गई आखें

पुलिस के मुताबिक यह घटना मंगलवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच की है। कृषि विभगा में पदस्थ युनेश्वर सिन्हा काम के सिलसिले में रायपुर गया हुआ था। उसका पुत्र भी सुबह चाय-नाश्ता करने के बाद घर में ताला लगाकर अपने काम में निकल गया था। शाम को जब वह लौटकर आया, तो घर का सामान अस्त-व्यस्त देखकर माथा ठनक गया। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।

READ MORE : मुबारक हो आपने जीती है 12 लाख की कार, लेकिन क्लेम करने के लिए करना होगा ये...

पुलिस ने बताया कि सूने मकान में अज्ञात चोर ने पीछे कांटा तालाब के रास्ते से अंदर प्रवेश कर घर की आलमारी में रखे 6 हजार रुपए नगदी समेत 7 ग्राम सोने की चैन और 3 ग्राम सोने की अंगूठी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी गए सामानों की कुल कीमत करीब 30 हजार रुपए है। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दिया है।

READ MORE : Boyfriend की खातिर इस लड़की ने अपने घर में ही किया ये गंदा काम, पुलिस रह गई हैरान

टीआई राकेश मिश्रा ने बताया कि घर का पिछला हिस्सा खुला हुआ था। अंदर दरवाजा भी कमजोर था। बहरहाल, जिस तरीके से चोर ने इस घटना को अंजाम दिया है, उसे देखते हुए जल्द ही उसके पकड़े जाने की संभावना है।