
train,accused,theft,GRP,nagda news,
नागदा. सुपरफास्ट ट्रेनों में यात्रियों का सामान चुराने वाले तीन बदमाशों को नागदा जीआरपी ने पकड़ा है। तीनों रात को सोते मुसाफिरों के सामान पर हाथ साफ करते थे। बदमाशों ने तीन चोरी कबूली है। बुधवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने बताया तीनों चोरियों में करीब एक लाख रुपए के माल आरोपियों ने चुराया है। इसे जब्त करने का प्रयास किया जाएगा।
पुलिस गिरफ्त में आए गिरोह के सदस्य
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम रवि (२१) पिता लक्ष्मीनारायण निवासी एकता नगर उज्जैन, राहुल (२२) पिता भंवरलाल बागरी निवासी कनासिया नाका मक्सी और लाखन (३२) पिता हरिसिंह बोड़ाना निवासी पांदा जिला
देवास है।
मुखबिर ने दी
थी सूचना
जीआरपी चौकी प्रभारी पीएस भदौरिया के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब १ बजे मुखबिर की सूचना पर प्लेटफार्म नंबर ५ पर बैठे तीनों संदिग्धों को पकड़ा। पूछताछ में तीनों ने तीन चोरी कबूली है। आरोपियों ने पुलिस को बताया करीब ५ दिन पूर्व मुंबई से अंवतिका एक्सप्रेस से एक महिला यात्री का बैग चुराया था। महिला के कपड़े व आर्टिफिशियल ज्वेलरी थी। इसके पूर्व ५ मई २०१८ को कोलकाता-अहमदाबाद के बीच चलने वाली ट्रेन में सफर कर रहे ढूंगला जिला चित्तौडग़ढ़ निवासी सुरेशकुमार चांदमल के गले से सोने की चेन तोड़कर भाग निकले थे। भोपाल-जयपुर ट्रेन में महफूज पिता महबूब खान के करीब ३० हजार रुपए नकद पर हाथ साफ कर दिया था। घटना १९ मार्च २०१२ की बताई जा रही है।
ढाबे पर कार्यरत मैनेजर ने की तोडफ़ोड़
नागदा ञ्च पत्रिका. उन्हेल रोड स्थित रांगोली ढाबे पर संजू सेन नामक युवक ने शराब के नशे में जमकर उत्पाद मचाया। बताया जा रहा है कि शराबी युवक ढाबे पर मैनेजर पद पर कुछ दिनों पूर्व ही काम पर लगा था। मंगलवार को उक्त युवक ने ढाबे के संचालक बबलू सिंधी से रुपयों की मांग की थी, मना करने पर पहले तो ढाबे के मैनेजर ढाबे पर रखी शराब पी और फिर जब ढाबा मालिक घर के लिए निकल गए तो वहां रखे लठ्ठ से मैनेजर ने तोड़ फोड़ शुरु कर दी। ढाबा संचालक बबलू ने मैनेजर के खिलाफ बिरलाग्राम थाने में शिकायत दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने उसे ढाबे में तोडफ़ोड़ करने व गाली गलौच की धराओं में गिरफ्तार कर लिया है। ढाबा संचालक के अनुसार आरोपी ने ढाबे में रखी करीब ५० कुर्सिया, १४ टेबल, २ फ्रिज एवं एक टीवी को नुकसान पहुंचाया। जिसमें करीब एक लाख रुपए की आर्थिक क्षति हुई है।
Published on:
05 Jul 2018 08:02 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
