
स्वच्छता दीदीयों का तीन दिवसीय प्रदर्शन, इन मांगों को लेकर कर रही आंदोलन
CG Dhamtari News : कलेक्टर दर में मानदेय समेत दो सूत्रीय मांगों को लेकर नगर निगम के स्वच्छता दीदीयों का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा। इससे बुधवार को भी सफाई व्यवस्था प्रभावित रही। स्वच्छता दीदीयों के नहीं आने से घरों का कचरा साफ नहीं हुआ, फलत: लोग अपने घरों के आसपास ही कूड़ा करकट फेंंका। उधर, बिना अनुमति के आंदोलन में जाने पर निगम प्रशासन ने नोटिस जारी किया है।
नगर निगम की स्वच्छता दीदीयों ने कलेक्टर दर में मानदेय तथा सप्ताह में एक दिन छुट्टी की मांग को लेकर 20 से 22 जून तक तीन दिवसीय धरना-प्रदर्शन पर चले गए है। बुधवार को आंदोलन का दूसरा दिन था। (dhamtari hindi news) इस बीच आंदोलन को समर्थन देने के लिए भाजपा नेता राजेश शर्मा, सीटू नेता कामरेड समीर कुरैशी भी पहुंचे थे।
स्वच्छता दीदीयों का कहना है कि महंगाई के जमाने में महज 6 हजार रुपए में काम करना ज्याददती है। स्वच्छता दीदी सुबह 7 बजे कचरा लेने के लिए घर-घर पहुंच जाती है और दोपहर 2 बजे के बाद वापस अपने घर लौटती है। (chhattisgarh news) कड़ी धूप हो या ठंड-बारिश सालभर के 365 दिन काम करते हैं। सप्ताह में एक दिन भी उन्हें अवकाश नहीं मिलता। (dhamtari news) यही नहीं महंगाई के इस दौर में महज 6 हजार रुपए मासिक मानदेय मिलता है।
Updated on:
21 Jun 2023 07:20 pm
Published on:
21 Jun 2023 07:15 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
