
CG Tiger: उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व में शामिल धमतरी जिले के अरसीकन्हार रेंज में टाइगर की वापसी हो गई है। रविवार को जंगल में लगाए गए एक कैमरे में टाइगर ट्रैक हुआ है। इस बाघ ने शनिवार को एक बैल का शिकार किया है। पिछले पखवाड़े भर से बाघ गरियाबंद के कुल्हाड़ीकोट से अरसीकन्हार रेंज के बीच विचरण कर रहा है।
उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर वरूण जैन ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि धमतरी जिले के जंगल में 20 साल पहले टाइगर दिखा था। रिजर्व क्षेत्र में टाइगर की वापसी से वन विभाग भी प्रफुल्लित है। बीते 18 मई को अरसीकन्हार रेंज के संदबाहरा में टाइगर के पगचिन्ह मिले थे। कैमरे में तस्वीर आने के बाद अब इसकी पुष्टि भी हो गई है।
Published on:
26 May 2025 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
