
CG Crime: दो अलग-अलग स्थानों में हुए वाहन चोरी के मामले में दुगली पुलिस ने साइबर टीम के सहयोग से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
दुगली पुलिस ने बताया कि ग्राम गुहाननाला में ओहिल कुमार मरकाम ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि बीते 17 फरवरी की रात करीब 9 बजे इक्को वैन क्रमांक सीजी 23-0414 को घर के सामने खड़ी किया था। देर रात साढे़ 3 बजे जब वह बाथरूम के लिए उठा तो देखा कि वैन गायब थी। अज्ञात चोर ने वाहन को चुरा ले गया। चोरी गए वाहन की कीमत 1 लाख 50 हजार रुपए बताई गई है। सीसी कैमरा देखने से पता चला कि रात करीब 2.26 बजे दो अज्ञात चोर अपने मुंह में छिटदार नीला-काला तथा लाल रंगा का स्कार्प बांधे हुए हैं और इक्को वैन की दरवाजा खोलते दिखे रहे हैं।
घटना स्थल से कुछ देर शिव कुमार के मकान के सामने एक लाल रंग की होंडा कंपनी की ड्रीम युगा बाइक क्रमांक सीजी 04 एचक्यू-2608 को छोड़कर भाग गए हैं। प्रार्थी ओहिल कुमार की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने मोहम्मद सरफराज (23) पिता मोहम्मद सफर, वसीम कुरैशी (24) पिता मो. इलियास साकिन पचेड़ा अभनपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया।
दो वैन जब्त
पुलिस ने बताया कि आरोपी वसीम के कब्जे से ग्रे रंग के इक्को वैन क्रमांक सीजी 05 एके-9830 तथा सरफराज के कब्जे से सफेद रंग के इक्को वैन क्रमांक सीजी 23-0414 को बरामद किया गया। इसमें एक वैन को गरियाबंद से चुराया गया था। इसके बाद मामले में धारा 34 और जोड़ी गई। न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
Published on:
23 Feb 2024 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
