30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलग-अलग स्थानों से वैन की किया करते थे चोरी, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Crime in CG: दुगली पुलिस ने बताया कि ग्राम गुहाननाला में ओहिल कुमार मरकाम ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि बीते 17 फरवरी की रात करीब 9 बजे इक्को वैन क्रमांक सीजी 23-0414 को घर के सामने खड़ी किया था। देर रात साढे़ 3 बजे जब वह बाथरूम के लिए उठा तो देखा कि वैन गायब थी।

2 min read
Google source verification
dhamtari_2.jpg

CG Crime: दो अलग-अलग स्थानों में हुए वाहन चोरी के मामले में दुगली पुलिस ने साइबर टीम के सहयोग से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें: Gangrel Dam CG: गंगरेल में धान म्युजियम, फिश एक्वेरियम खुले तो आकर्षित होंगे पर्यटक, व्यापार के साथ रोजागार की संभावनाएं बढ़ेंगी

दुगली पुलिस ने बताया कि ग्राम गुहाननाला में ओहिल कुमार मरकाम ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि बीते 17 फरवरी की रात करीब 9 बजे इक्को वैन क्रमांक सीजी 23-0414 को घर के सामने खड़ी किया था। देर रात साढे़ 3 बजे जब वह बाथरूम के लिए उठा तो देखा कि वैन गायब थी। अज्ञात चोर ने वाहन को चुरा ले गया। चोरी गए वाहन की कीमत 1 लाख 50 हजार रुपए बताई गई है। सीसी कैमरा देखने से पता चला कि रात करीब 2.26 बजे दो अज्ञात चोर अपने मुंह में छिटदार नीला-काला तथा लाल रंगा का स्कार्प बांधे हुए हैं और इक्को वैन की दरवाजा खोलते दिखे रहे हैं।

घटना स्थल से कुछ देर शिव कुमार के मकान के सामने एक लाल रंग की होंडा कंपनी की ड्रीम युगा बाइक क्रमांक सीजी 04 एचक्यू-2608 को छोड़कर भाग गए हैं। प्रार्थी ओहिल कुमार की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने मोहम्मद सरफराज (23) पिता मोहम्मद सफर, वसीम कुरैशी (24) पिता मो. इलियास साकिन पचेड़ा अभनपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया।

यह भी पढ़ें: Dhamtari: नशे की गोली बेचने वाला गोलू गिरफ्तार, आरोपी के पास से 117 नग नशीली गोली बरामद

दो वैन जब्त

पुलिस ने बताया कि आरोपी वसीम के कब्जे से ग्रे रंग के इक्को वैन क्रमांक सीजी 05 एके-9830 तथा सरफराज के कब्जे से सफेद रंग के इक्को वैन क्रमांक सीजी 23-0414 को बरामद किया गया। इसमें एक वैन को गरियाबंद से चुराया गया था। इसके बाद मामले में धारा 34 और जोड़ी गई। न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।