10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: प्रदेश में लगातार हो रही बारिश, अब कुछ दिनों में मचेगी तबाही….19 जिलों में IMD ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Update: जिले में लगातार रूक-रूककर हो रही बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है। दक्षिण-पश्चिम की ओर से आ रही मानसूनी हवाओं से वातरण में नमीं आ गई है। मौसम विभाग ने अगले कुछ क्षेत्रों में अच्छी बारिश बताई है।

2 min read
Google source verification
Weather Update: It will rain heavily for a few days, 19 districts Alert

Weather Update: 19 जिलों में IMD ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Update: धमतरी। बंगाल की खाड़ी में बनने वाली द्रोणिका और दक्षिण-पश्चिम की ओर से आ रही मानसूनी हवाओं से मौसम का मिजाज बदल गया है। पिछले सप्ताहभर से क्षेत्र में बारिश हो रही है। बुधवार को भी अलसुबह से ही आसमान में (Weather Alert) बादल छाए रहे और दिनभर बूंदाबांदी होती रही, जिसके दिन और रात के तापमान में तेजी से गिरावट आ रहा है।

पिछले एक सप्ताह के तापमान पर गौर करें तो दिन और रात के तापमान में करीब 15 डिग्री सेंटीग्रेट का अंतर आया है। यहां का दिन का अधिकतम तापमान 26 डिग्रीसेंटीग्रेट तथा रात का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेंटीग्रेट दर्ज किया गया है। इस तरह दिनभर 30 किमी प्रति घंटे की (CG Weather Alert) रफ्तार से ठंडी हवाएं चली। उधर भू-अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के अनुसार पिछले एक जून से धमतरी जिले में अब तक 565.6 मिमि बारिश दर्ज की गई है, जिसमें भखारा में सबसे ज्यादा 652.5 मिमि बारिश हुई है।

यह भी पढ़े: बड़ी खुशखबरी : छत्तीसगढ़ में सहायक आरक्षकों के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें अप्लाई....यहां चेक करें डिटेल्स

जबकि सबसे कम बारिश बेलरगांव में 436 मिमी बारिश दर्ज किया गया है। इसी तरह कुरूद में 607.6 मिमी, मगरलोड में 566.9 मिमीऔर नगरी में 522.6 मिमी बारिश (Weather Alert) दर्ज किया गया है। इस तरह पिछले 10 वर्षों आधार पर यह 3.3 मिमी बारिश अधिक हुई है।

बारिश से खेतों में लहलहा रही धान की फसलें

Weather Update: क्षेत्र में रूक-रूककर हो रही मानसूनी बारिश धान की फसलों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। किसान केशवराम साहू, चंद्रहास साहू, नीलांबर देवांगन ने बताया कि बारिश के पानी में नाइट्रोजन की मात्रा होती है। रूक-रूककर हो रही बारिश से धान की फसलों को काफी फायदा हुआ है। यही वजह है कि रोपाई के बाद किसान खाद का छिड़काव करें।

यह भी पढ़े: Raksha Bandhan 2023 : इस साल दिन में नहीं रात में बांधी जाएगी राखी, यहां जानें सही तिथि