
Wife murdered husband in Dhamtari: नगरी के बुढ़ादेव पारा निवासी प्रदीप निर्मलकर की संदिग्ध अवस्था में 9 मार्च को लाश मिली थी। छत से प्रदीप गिरा था। दीवार में चोट लगने से सिर से खून भी निकल रहा था। पोस्टमार्टम में हत्या का कारण गला दबाकर मारने की बात सामने आई। जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी। जब प्रदीप छत से गिरा तब उसकी सांसे चल रही थी।
पति के नशे से परेशान पत्नी रामेश्वरी को लगा कि यह समस्या से छुटकारा पाने का अच्छा अवसर है। इसी के चलते उसने पास रखे पैरदान कपडे़ को गीला की और उसी कपडे़ से गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में इसकी झूठी रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी। पुलिस को शुरू से (Murder News) पत्नी रामेश्वरी पर शक था। विधिवत रामेश्वरी को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की गई तो आरोपी ने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया।
Updated on:
19 Mar 2024 02:00 pm
Published on:
19 Mar 2024 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
