
चाकू गोदकर उतारा मौत के घाट
धमतरी. बीती देर रात पति-पत्नी के बीच हुए मामूली से विवाद में भड़के युवक ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। कहा जा रहा है कि महिला ने अपने पति से बस इतना ही कहा था कि रात ज्यादा हो गई है, मैं सब्जी नहीं बना सकती। इसके बाद भड़के पति ने बेरहमी से पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
पति ने खोला हत्या पर से पर्दा
यह मामला जिले के वनांचल थाना क्षेत्र मेचका का है। शनिवार की रात 9 बजे ग्राम बरपदर निवासी तीजऊराम ध्रुव (30) बाड़ी से फुटू निकाल कर लाया था। इसे सब्जी बनाने के लिए पत्नी संगीता बाई (28) को साफ करने के लिए कहा, लेकिन संगीता ने रात होने की बात कहकर फुटू साफ करने से इनकार कर दिया। यह बात तीजऊराम को नागवर गुजरी। इसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया।
चाकू गोदकर उतारा मौत के घाट
विवाद बढऩे पर पति ने जलाऊ लकड़ी से उस पर वार कर दिया। हाथ-पैर व सिर में ताबड़तोड़ वार करने के बाद चाकू भी मार दिया। जिससे संगीता की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर मेचका टीआई विपिन लकड़ा दलबल के साथ मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। सोमवार को उसे धारा 302 के तहत न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे जेल भेज दिया गया।
इलाके में फैली सनसनी
सब्जी बनाने को लेकर विवाद के महिला की बेरहमी से हत्या करने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई। वहीं, महिला के घर के बाहर जुटी भीड़ ने जब वारदात का मंजर देखा तो सभी के होश उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर भीड़ को काबू किया। पुलिस इस मामले को लेकर मोहल्ले में भी पूछताछ कर रही है।
Published on:
02 Oct 2017 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
