
छत्तीसगढ़: शहर की गलियों में 8 घंटे तक घूमता रहा भालू, घर में फंस रहे लोग, फिर जो हुआ..
Bear In the City : शैलेंद्र नाग@धमतरी. कुछ दिनों पहले रुद्री में भालू घुसने के बाद गुरुवार की सुबह धमतरी शहर के अंदर घुस गया, जिससे लोगों में दहशत का माहौल रहा। करीब 8 घंटे बाद दोपहर 2 बजे भालू को ट्रेन को लाइट कर पकड़ा गया।
बताया गया कि गुरुवार की सुबह मोटर स्टैंड वार्ड के गुरुद्वारा के पीछे विजय ताहिर पटाखा के पास अचानक भालू घुस गया। लगभग 6:15 बजे लोगों ने इसे देखा और इसकी सूचना वन विभाग को दी।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची हुई है।
वार्ड वासी शौकत अली ने बताया कि लगभग 6:15 बजे नाहर गली की तरफ से भालू घुसा। पहला जाम पेड़ में चढ़ने के बाद जाम खाया और उसके बाद आगे झुरमुट की ओर बढ़ गया। इसकी सूचना वन विभाग को दी और वह पहुंच गए हैं। लोग अभी घरों के अंदर घुसे रहे। सुबह स्कूल जाने वाले बच्चे नहीं निकाल पाए हैं।
इधर asp मधुलिका सिंह, dsp केके वाजपेई, नेहा पवार, वन विभाग के डीएफओ शमा फारूकी, वन अधिकारियों में एसडीओ मनोज विश्वकर्मा, रेंजर ज्योति गुप्ता, उमेश सिंह राकेश तिवारी, शशिकांत साहू, प्रियंका शर्मा, जितेंद्र सोनी, अर्जुन निर्मलकर, भगतराम चेलक सहित स्टाफ मौजूद रहकर स्थितियों पर नजर बनाए रखा। वन अधिकारियों ने बताया कि रायपुर से ट्रेंकुलाइजर बुलाकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया।
उल्लेखनीय है कि वनविभाग धमतरी और जंगल सफारी रायपुर की टीम ने करीब 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भालू को ट्रांकुलैजशन कर पकड़ा गया। इसके बाद उसे पिंजड़ा में बंद कर छोड़ने के लिए जंगल ले जाया गया। तब कही जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
Published on:
24 Aug 2023 07:43 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
