13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूने मकान से आ रही थी जोर-जोर से चीखने की आवाज, पड़ोसियों ने पास जाकर देखा तो उड़ गए होश

पड़ोसी दृश्य देखकर हतप्रभ रह गए

2 min read
Google source verification

धमतरी

image

Deepak Sahu

Jun 20, 2018

crime news

सूने घर से तेज धुआं निकलते ही पड़ोसियों में मचा हडकंप, देखकर लोगों में हुई चीख पुकार

धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में आग लगाकर खुदकुशी का मामला समने आया है। सूने घर में एक नवविवाहिता ने आग लगाकर खुदकुशी कर ली। आगजनी में घर का सारा सामान भी जलकर स्वाहा हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

यह मामला जिले के अंतिम छोर बोराई थाना के ग्राम घुटकेल का है। पुलिस ने बताया कि नवापारा घुटकेल निवासी नवविवाहिता कुंती बाई साहू (22) मंगलवार को घर में अकेली थी। इस बीच उसने सुबह साढ़े 9 बजे अपने घर का दरवाजा दोनों तरफ से बंद कर अग्नि स्नान कर लिया। आग की लपटें और धुंआ जब घर से बाहर निकली, तब लोगों को इसकी जानकारी हुई और बीच-बचाव के लिए दौड़े।

कुछ लोग खपरैल हटाकर जब पहुंचे, तो वहां का दृश्य देखकर हतप्रभ रह गए। महिला कुंती बाई बुरी तरह से जल गई थी, जिसके चलते उसकी सांसे उखड़ गई थी। घर का सारा सामान भी जलकर स्वाहा हो गया था।

READ MORE: दर्दनाक! मां ने अपने मासूमों को गोद में बिठाया और फिर उठा लिया खौफनाक कदम

पुलिस ने बताया कि सालभर पहले ही मृतका की शादी हुई थी। उड़ीसा के एक गांव से वह ब्याह होकर रोशन के घर आई थी। घटना के समय घर में कोई नहीं था। पति रोशन काम के सिलसिले में उमरकोट गया था। सुबह से ही किसी काम से सास-ससुर और ननद भी नगरी के लिए निकले थे। महिला ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, यह जांच का विषय है।

टीआई बोराई के बीएस नेताम ने बताया मृतका कुंती बाई घर में अकेली थी। घर का दरवाजा दोनो तरफ से अंदर से बंद थी। उसने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया, पुलिस इसकी जांच कर रही है।

नवविवाहिता की मौत को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने तहसीलदार की मौजूदगी में पंचनामा कार्रवाई की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।