scriptइस सीट पर युवा वोटर्स बनेंगे प्रत्याशियों के भाग्य विधाता, भाजपा – कांग्रेस ने साधने में झोंकी ताकत | Young voters will become the destiny makers of the candidates on this seat, BJP and Congress have put in their strength to do so | Patrika News
धमतरी

इस सीट पर युवा वोटर्स बनेंगे प्रत्याशियों के भाग्य विधाता, भाजपा – कांग्रेस ने साधने में झोंकी ताकत

Lok Sabha Election 2024: धमतरी जिले में तीन विधानसभा सीटें है, जिसमें से दो धमतरी और कुरूद महासमुंद सीट तथा सिहावा विधानसभा कांकेर लोकसभा में आता है।

धमतरीApr 21, 2024 / 08:53 am

Kanakdurga jha

CG voting, Voter ID card, Chhattigarh Election, Election news,
Lok Sabha Election 2024: धमतरी जिले में तीन विधानसभा सीटें है, जिसमें से दो धमतरी और कुरूद महासमुंद सीट तथा सिहावा विधानसभा कांकेर लोकसभा में आता है। धमतरी जिले में 16 मार्च की स्थिति में कुल 6 लाख 29 हजार 313 मतदाता हैं। इनमें महिला मतदाता 3 लाख 20 हजार 201 तथा पुरूष मतदाता 3 लाख 9 हजार 103 है। 9 थर्डजेंडर मतदाता भी है। उल्लेखनीय है कि धमतरी जिले में युवा मतदाताओं की एक बड़ी संख्या है। 18 वर्ष से लेकर 29 वर्ष के बीच ऐसे 1 लाख 65 हजार 291 मतदाता हैं, जो चुनाव में निर्णायक साबित हो सकते हैं। जिला निर्वाचन शाखा के अनुसार धमतरी जिले में पहली बार 18 से 19 वर्ष के बीच युवा मतदान करेंगे। ऐसे युवाओं की संख्या करीब 20 हजार 387 मतदाता है। इसी तरह 20 वर्ष से लेकर 29 वर्ष के बीच 1 लाख 44 हजार 904 मतदाता है।
यह भी पढ़ें

चारों ओर धुंआ ही धुंआ… भीषण आग से धधक उठा जंगल, आसपास के गांव में मची हड़कंप

युवाओं को साध रहे

बता दें कि महासमुंद और कांकेर संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस-भाजपा समेत सभी प्रत्याशी युवाओं को रिझाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहे, लेकिन धमतरी के युवा खामोश है। युवाओं के लिए आज विकास, बेरोजगारी, नौकरी, महंगाई एक बड़ा मुद्दा है। यही वजह है कि युवाओं की खामोशी राजनीतिक दलों की चिंता भी बढ़ाने लगी है।

Home / Dhamtari / इस सीट पर युवा वोटर्स बनेंगे प्रत्याशियों के भाग्य विधाता, भाजपा – कांग्रेस ने साधने में झोंकी ताकत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो