
Lok Sabha Election 2024: धमतरी जिले में तीन विधानसभा सीटें है, जिसमें से दो धमतरी और कुरूद महासमुंद सीट तथा सिहावा विधानसभा कांकेर लोकसभा में आता है। धमतरी जिले में 16 मार्च की स्थिति में कुल 6 लाख 29 हजार 313 मतदाता हैं। इनमें महिला मतदाता 3 लाख 20 हजार 201 तथा पुरूष मतदाता 3 लाख 9 हजार 103 है। 9 थर्डजेंडर मतदाता भी है। उल्लेखनीय है कि धमतरी जिले में युवा मतदाताओं की एक बड़ी संख्या है। 18 वर्ष से लेकर 29 वर्ष के बीच ऐसे 1 लाख 65 हजार 291 मतदाता हैं, जो चुनाव में निर्णायक साबित हो सकते हैं। जिला निर्वाचन शाखा के अनुसार धमतरी जिले में पहली बार 18 से 19 वर्ष के बीच युवा मतदान करेंगे। ऐसे युवाओं की संख्या करीब 20 हजार 387 मतदाता है। इसी तरह 20 वर्ष से लेकर 29 वर्ष के बीच 1 लाख 44 हजार 904 मतदाता है।
युवाओं को साध रहे
बता दें कि महासमुंद और कांकेर संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस-भाजपा समेत सभी प्रत्याशी युवाओं को रिझाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहे, लेकिन धमतरी के युवा खामोश है। युवाओं के लिए आज विकास, बेरोजगारी, नौकरी, महंगाई एक बड़ा मुद्दा है। यही वजह है कि युवाओं की खामोशी राजनीतिक दलों की चिंता भी बढ़ाने लगी है।
Updated on:
21 Apr 2024 08:53 am
Published on:
20 Apr 2024 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
