
अग्निवीर (फोटो- पत्रिका)
Agniveer Bharti: युवाओं के लिए रोजगार एवं सेवा के नए अवसर खोलते हुए जिला प्रशासन धमतरी द्वारा आगामी सेना भर्ती रैलियों की तैयारी को लेकर विशेष पहल की जा रही है। राज्य सरकार एवं प्रशासनिक तंत्र के समन्वय से जिले के नवयुवकों को प्रादेशिक सेना एवं अग्निवीर भर्ती रैली में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। 15 नवबर से नया रायपुर में प्रादेशिक सेना भर्ती रैली तथा 7 जनवरी से धमतरी में अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।
इन दोनों भर्ती आयोजनों में जिले के युवाओं को रोजगार,अनुशासन और राष्ट्र सेवा का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। इसी उद्देश्य से जिला प्रशासन धमतरी सुबह इंडोर स्टेडियम धमतरी में शारीरिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रहा है। इसमें प्रशिक्षित कोचों एवं खेल अधिकारियों की देखरेख में युवाओं को दौड़, लंबी कूद, पुशअप्स सहित सेना भर्ती से संबंधित शारीरिक दक्षता अभ्यास कराया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि यह पहल युवाओं में आत्मविश्वास, स्वास्थ्य जागरूकता और अनुशासन की भावना को बढ़ाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।
प्रशिक्षण के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवक-युवतियां अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। पूर्व हवलदार जीवनराम निषाद ट्रेनर द्वारा निशुल्क कमांडो प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने युवाओं से अपील की है कि वे इस प्रशिक्षण में अधिक से अधिक संया में भाग लेकर अपनी तैयारी को मजबूत करें।
Updated on:
11 Nov 2025 12:59 pm
Published on:
11 Nov 2025 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
