24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीसीसीएल ने हड़प ली लोगों की जमीन, नहीं दी नौकरी

सीसीएल कंपनी विस्थापितों का हक लूट रही है। उसने हजारों लोगों की जमीन लेने के बाद भी उन्हें नौकरी नहीं दी। साथ ही कब्जा दिलाने के नाम पर भी सैंकड़ो लोगों को घर पर बैठा दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Venkat Vijay Manipatroni

Mar 31, 2015

JMM

JMM

धनबाद। बीसीसीएल कंपनी विस्थापितों का हक लूट रही है। उसने हजारों लोगों की जमीन लेने के बाद भी उन्हें नौकरी नहीं दी। साथ ही कब्जा दिलाने के नाम पर भी सैंकड़ो लोगों को घर पर बैठा दिया। उक्त बातें बीसीसीएल पर हमला बोलते हुए वरिष्ठ झामुमो नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजीव कुमार द्वारा कहीं गई।

सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि विस्थापितों एवं कंपनी में फैले भ्रष्टाचार के मामले को लेकर वे अगले माह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर हस्तक्षेप करने की मांग करेंगे। साथ ही करमाटांड़ के मामले को वे राज्यसभा में उठा चुके हैं। अगले माह ऐसे सभी मामलों को राज्यसभा में उठाएंगे।

संजीव कुमार ने चेतावनी दी कि यदि उक्त परिवार के साथ किसी भी तरह की कोई घटना घटती है तो उसके लिए बीसीसीएल जिम्मेदार होगी।