25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया के 13 ऐसे भूतिया रेलवे स्टेशन, जहाँ जाने से कांपती है इंसानों की रूह

क्या आप भी किसी सुनसान रेलवे स्टेशन पर गए हो? जहां आपका स्वागत करने के लिए हो घना अंधेरा, पत्तों की सरसराहट, झींगुरों की आवाज़ और दूर से दिखाई दे रही रेलगाड़ी की चमचमाती लाइट

5 min read
Google source verification

image

Parul Sharma

Nov 15, 2016

Haunted Railway Stations

Haunted Railway Stations

रेल प्रत्येक देश के परिवहन का मुख्य आधार है, लेकिन कई बार ट्रेनों से हुई दुर्घटनाओं के कारण कई लोगों की आत्माएं आज भी इन रेलवे स्टेशनों पर भटकती रहती है। इसके कारण ये रेलवे स्टेशन या तो वीरान है या फिर उन्हें बंद कर दिया गया है। क्या आप भी किसी सुनसान रेलवे स्टेशन पर गए हो? जहां आपका स्वागत करने के लिए हो घना अंधेरा, पत्तों की सरसराहट, झींगुरों की आवाज़ और दूर से दिखाई दे रही रेलगाड़ी की चमचमाती लाइट। लेकिन जैसे-जैसे वो रौशनी आपके पास आती है, आपको एहसास होता है कि ये ट्रेन की लाइट नहीं है, बल्कि दो टिमटिमाती आंखें हैं, जो आपके बहुत करीब आ गयी हैं, बहुत करीब, जो बस आपको ही निहार रही हैं। वो अजीब सा अहसास, शरीर में सनसनाहट!

लगा ना थोड़ा डर। सोचो असल में अगर आपके साथ ऐसा हो तो क्या करोगे? इसीलिए जानना बहुत ज़रूरी है इन 11 भूतिया रेलवे स्टेशंस के बारे में। आज हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे ही रेलवे स्टेशनों के बारे में बताएंगे।

1. बरोग स्टेशन, शिमला, भारत

शिमला में बरोग रेलवे स्टेशन, बरोग सुरंग के समीप है। इस सुरंग का निर्माण करवाया था कर्नल बरोग ने। कहा जाता है कि यहां एक इंजीनियर ने अन्य कर्मचारियों के सामने अपमानित होने के बाद आत्महत्या कर ली थी। जब वह सुरंग का निरीक्षण करने जा रहा था, तब उसने खुद को गोली मार ली थी। बाद में उसकी लाश को उसी सुरंग के नजदीक दफ़ना दिया गया था। कहा जाता है की सुरंग के इर्द-गिर्द उसकी मौजूदगी आज भी है।

2. काओबाओ रोड सबवे स्टेशन, चाइना

http://viratpost.com/wp-content/uploads/2016/11/Macquarie-Fields-Railway-Station-Australia.jpg
ये शायद दुनिया का सबसे भूतिया स्टेशन है. शंघाई सबवे स्टेशन की लाइन 1 पर काओबाओ रोड सबवे स्टेशन बना है। यहां कभी ट्रेन खराब हो जाती है तो कभी रात में भूत का साया भी दिखता है। यहां कुछ लोगों की धक्का लगने से मौत भी हुई है।

3. बेगुनकोडोर रेलवे स्टेशन, भारत


इस स्टेशन को भूतिया पुरुलिया स्टेशन भी कहा जाता है लेकिन बेगुनकोडोर का ये स्टेशन पुरुलिया से 50 किलोमीटर दूर है। 1967 में एक स्टेशन कर्मचारी ने यहां एक महिला को सफ़ेद साड़ी में देखा जिसके बाद उसकी मौत हो गयी। उसके बाद से ये स्टेशन वीरान रहने लगा। 2009 में ममता बनर्जी ने इस स्टेशन को फिर से खुलवाया। उनका कहना था कि वो भूतों पर विश्वास नहीं करतीं।

4. रबिन्द्र सरोबर मेट्रो स्टेशन, भारत


कोलकाता की मेट्रो रेल सेवा देश में सबसे पुरानी है। यहां रबिन्द्र सरोबर मेट्रो स्टेशन को भूतिया माना जाता है। रात 10:30 बजे की आख़री मेट्रो जब इस स्टेशन से निकलती है तो कई लोगों ने ट्रेन ट्रैक पर भूत सा साया देखने की बात कही है।

5. वाटरफ्रंट स्टेशन, कनाडा

http://indiannova.in/wp-content/uploads/2016/10/t-waterfront1.jpg
ये बिल्डिंग वैंकोवर की सबसे भूतिया बिल्डिंग है। लेकिन उसके साथ ही ये बहुत ही ज़रूरी जंक्शन भी है क्योंकि कहीं जाने के लिए लोग इसी स्टेशन से ट्रेन बदलते हैं। इस स्टेशन के गार्ड्स ने रात में भूतों का साया देखा है। एक रेलवे कर्मचारी का भूत भी यहां ट्रैक पर दिख जाता है।

6. पेंटीयोनेस मेट्रो स्टेशन, मेक्सिको


मेक्सिको सिटी की लाइन 2 पर है ये कुख्यात पैंटोनेस मेट्रो स्टेशन। इस स्टेशन के पास दो कब्रिस्तान हैं। यहां की सुरंगों से किसी के चिल्लाने की आवाज़ सुनी जा सकती है। कुछ लोगों ने यहां परछाइयां भी देखी हैं जो गायब हो जाती हैं। दीवारों से किसी के चलने की आवाज़ भी सुनी जा सकती है।

7. बिशन एमआरटी स्टेशन, सिंगापुर

http://www.straitstimes.com/sites/default/files/styles/article_pictrure_780x520_/public/articles/2015/10/28/tampines1.jpg?itok=WysNH4Nsअगर अभी तक डर नहीं लगा है तो इस स्टेशन के बारे में पढ़ो। सिंगापुर का ये स्टेशन Bi Shan Teng कब्रिस्तान पर बना है। 1987 में जब ये स्टेशन खुला तो उसके बाद से ही यहां भूतिया हरकतें शुरू हो गयीं। कुछ महिलाओं ने अदृश्य हाथों से पकड़े जाने की बात कही, कुछ ने तो सर कटा साया तक देखा। सबसे ज़्यादा डराने वाला मंज़र तक हुआ जब लोगों ने ट्रेन की छत पर किसी के चलने की आवाज़ सुनी।

8. नैनी रेलवे स्टेशन , उत्तर प्रदेश

http://alexasofttech.com/new_allahabad/wp-content/uploads/2014/10/Naini-Junction.jpgउत्तर प्रदेश के नैनी रेलवे स्टेशन को भूतहा माना जाता है। कहा जाता है कि नैनी जेल के बेहद करीब इस स्टेशन पर स्वतंत्रता सेनानियों की आत्माएं मौजूद हैं, जिनकी मृत्यु दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से जेल में हो गई थीं। हालांकि इनको किसी ने देखा तो नहीं है, पर इनकी उपस्थिति महसूस की जा सकती है।

9. यूनियन स्टेशन, फ़ीनिक्स, अमेरिका

http://s3.gazabpost.com/anj/491651762.jpg
इस स्टेशन को 1995 में बंद कर दिया गया था। यहां अटारी में एक भूत रहता है जिसे रेलवे कर्मचारी प्यार से 'फ्रेड' बुलाते हैं। फ्रेड का भूत जिस कमरे में रहता है वहां कोई नहीं जाता। लोगों ने फ्रेड को रेलवे कर्मचारियों से भागते हुए देखा है।

10. कोनोली स्टेशन, आयरलैंड

http://s3.gazabpost.com/anj/587578462.jpg
ये ऐसा स्टेशन है जो डबलिन रेलवे नेटवर्क के लिए बहुत ज़रूरी है। दूसरे विश्व युद्ध में ये स्टेशन काफी क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके बाद से यहां भूत देखे जाने की खबरें आने लगीं।

11. चित्तूर रेलवे स्टेशन , आंध्र प्रदेश


चित्तूर रेलवे स्टेशन ‘न्याय की तलाश’ में भटकने वाली आत्मा सीआरपीएफ अधिकारी हरि सिंह के लिए कुख्यात है। इस अधिकारी की हत्या 31 अक्टूबर को केरल एक्सप्रेस में ड्यूटी के वक़्त कर दी गई थी। बताया जाता है कि हरि सिंह को पिटाई के बाद गंभीर हालत में चित्तूर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से नीचे धकेल दिया गया था। 10 दिन तक अस्पताल में जूझने के बाद उनकी मौत हो गई थी। कहते हैं कि उनकी आत्मा यहां भटकती है।

12. ग्लेन ईडन रेलवे स्टेशन, न्यूज़ीलैंड

http://indiannova.in/wp-content/uploads/2016/10/forgotten-co-nz_-007.jpgइस स्टेशन को शुरू करने का कारण था मृत शरीरों को उनके परिवार तक पहुंचाना। 2011 में इस स्टेशन के नवीनीकरण के बाद यहां एक कैफ़े खुला जहां एक साया देखा जाता है। Alec MacFarlane यहां रेलवे कर्मचारी था जिसकी मृत्यु 1924 में एक हादसे में हो गयी थी। कइयों ने Alec का भूत उस कैफ़े में देखा है।

13. द्वारका सेक्टर 9 मेट्रो स्टेशन, भारत


नाइट शिफ्ट में काम करने वाले कॉल सेंटर के लोगों की शिकायत है कि इस इलाके मे लोगों को थप्पड़ पड़ते हैं। साथ ही वे बताते हैं कि उनके कैब के आगे एक औरत आ जाती है जो तेज़ रफ्तार से आगे-आगे दौड़ने के बाद गायब हो जाती है। अब इसे जानने के बाद, शायद आप इस इलाके में तेज नहीं चलेंगे।