
Dhar Accident : मध्य प्रदेश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसकी के ताजा बानगी धार जिले में देखने को मिली, जहां कार और बाइक के बीच हुई भीषण टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि, एक युवक का सिर धड़ से अलग होकर 80 फ़ीट दूर जा गिरा था। ये भीषण सड़क दुर्घटना बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर हुई है। बता दें कि, हाल हो में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने इस फोरलेन का उद्घाटन किया था।
बताया जा रहा है कि सारंगी निवासी दशरथ एक अन्य युवक के साथ बाइक से आ रहा था। इस दौरान तेज रफ़्तार स्कॉर्पियों से उसकी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयावह थी कि मोटर साइकिल सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक मृतक का तो सिर ही धड़ से अलग हो गया, जबकि दोनों शव सड़क पर बुरी तरह क्षत विक्षत हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस को दोनों शवों का पंचनामा बनाकर उन्हें प्लास्टिक पॉलीथीन में लपेटकर सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस भेजना पड़ा।
बताया जा रहा है कि, दोनों शवों का पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह 11 बजे बदनावर के सिविल अस्पताल में किया जाएगा। पुलिस ने मार्ग कायम कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही, अन्य मृतक की शिनाख्त करने में जुट गई है।
Published on:
27 May 2025 09:32 am
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
