
टेंट हाउस के गोदाम लगी भीषण आग
बाग. शुक्रवार रात नगर के सिर्वी मोहल्ला स्थित एक टैंट हाउस में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि पूरा गोदाम जलकर खाक हो गया। आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
दो घंटे तक लगातर पानी छिडकाव के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि आसपास के घर चपेट में नहीं आए नहीं तो बडी दुर्घटना हो सकती थी। घटना के 2 घंटे बीत जाने के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। इसकेपहले ही आग पर काबू पा लिया था। गोदाम के ऊपर लगे लोहा चद्दर फटने के साथ ही चारों ओर की दीवारें तक जल गई। घटना में गोदाम के अंदर खडे रिक्शे सहित 5 मोटरसाइकिल भी पूरी तरह से जल गई। घटना में लाखों की नुकसानी का आकलन किया जा रहा है। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है।
आगजनी की घटना शुक्रवार रात्रि सवा 12 बजे की है। विजय टेंट हाउस के गोदाम में अचानक आग लग गई। चंद मिनटों में ही आग ने विकराल रूप ले लिया। रहवासियों ने आनन फानन में 10 से अधिक घरों से पाइप लाइन बिछाकर गोदाम के अंदर व ऊपर की ओर से लगातार पानी का छिडकाव किया। तब जाकर दो घण्टे में आग पूरी तरह से काबू में आई। गोदाम में रखी गैस टंकी को आग पकडने से पहले निकाल लिया गया। नाब तहसीलदार जागरसिंह रावत व पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
आग बुझने के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड
आग लगने की घटना के दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। इसके पूर्व रहवासियों की मदद से आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा चुका था। फायर ब्रिगेड समय पर उपलब्ध नहीं होने पर लोगो ने सरकारी व्यवस्थाओं को जमकर कोसा। लोगों का कहना था कि बाग से कुक्षी की दूरी 20 किमी होने बावजूद भी फायर ब्रिगेड दो घण्टे बाद आई। गोदाम में रखी 5 मोटरसायकल भी आग की चपेट में आई। जिनमे दीपू मालवी की एक्टिवा , मोटरसायकल, अमित चौहान की मोटरसायकल, लालू टेलर की मोटरसायकल, टेंट मालिक के यहां काम करने वाले वर्कर पवन की मोटरसायकल शामिल है।
तहसील प्रसाशन के नायब तहसीलदार जी एस रावत ने कहा पटवारी से मौका मुआयना करवा कर पंचनामा बनवाया गया है। पटवारी इंद्रजीत चौहान ने बताया कि आग से लगभग लाखों रुपएका नुकसान हुआ है।
Published on:
02 Apr 2022 08:46 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
