जांच के दौरार मुखबिर की सूचना पर पुलिस जाट ढाबा गुजरी पुलिया के नीचे पहुंची। जहां से पुलिस ने 277 क्विंटल डॉलर चना ट्रक सहित पकड़ा। पुलिस ने मौके से आरोपित लतीफ खां पठान, इमरान खां पठान व रोहित पाटीदार को गिरफ्तार किया। इनसे कड़ी पूछताछ में आरोपितों ने ट्रक ले जाने की बात कबूली। उक्त बदमाशों को पकडऩे में थाना प्रभारी दिनेशसिंह चौहान सहित उपनिरिक्षक अलका मेनिया, एके चतुर्वेदी, सहायक उपनिरीक्षक टेकचंद केतले, प्रधान आरक्षक चंचलसिंह चौहान तथा आरक्षक मनीष चौधरी का योगदान रहा है।