14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 दिन में पकड़ाए 19 लाख रुपए का चना चोरी करने वाले तीन शातिर 

फर्जी सिम और दस्तावेज पेशकर किया खेला, ढाबा पर खड़ा मिला

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh

Mar 26, 2016

Dhar photo

Dhar photo


धार/धामनोद . करीब 19 लाख रुपए का 277 क्विंटल डॉलर चना लेकर फरार हुए बदमाशों का पुलिस ने किया पर्दाफाश। पुलिस ने तीन आरोपियों सहित माल भी जब्त कर लिया। दरअसल धामनोद क्षेत्र से 11 मार्च से लापता हुए ट्रक के मामले का खुलासा शुक्रवार को पुलिस ने किया। धामनोद पुलिस ने फरियादी गोपालदास नागडिय़ा की रिपोर्ट पर धारा 407 सहित अन्य धारा में प्रकरण पंजीबद्ध किया। रिपोर्ट में बताए अनुसार ट्रक के अंदर डॉलर चने की 290 बोरियां कुल वजन 277 क्विंटल था, जिसकी कीमत 19 लाख 9 हजार 830 रुपए बताई गई है। इस मामले में गंभीरता को देखते हुए एसपी राजेश हिंगणकर ने धामनोद एसडीओपी सीताराम अवासिया के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की। जांच के दौरान टीम ने 3 आरोपियों को ट्रक और माल सहित पकड़ा।

कॉल डिटेल बनी मुख्य आधार

थाना प्रभारी दिनेशसिंह चौहान ने टीम को अलग-अलग क्षेत्र में भेजकर ट्रक की तलाश की। पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपितों द्वारा साजिश के तहत नकली कागज, फर्जी सिम और अन्य दस्तावेज की व्यवस्था कर वारदात को अंजाम दिया। मामला ट्रेस नहीं होने की स्थिति में पुलिस ने मोबाइलों की कॉल डिटेल खंगालना शुरू किया।

नंबर बदल दिया

आरोपितों ने घटना 11 मार्च को योजना अनुसार मोबाइल नंबर 8225992580 से फर्जी तरीके से माहेश्वरी ट्रांसपोर्ट निमरानी से फर्जी नंबर डालकर और फर्जी तरीके से कागज बनाकर ट्रक नंबर एमपी 09 एचएफ 8034 से लेकर फरार हो गए, जबकि आरोपितों द्वारा उपयोग किए ट्रक का नंबर एमपी 09 एचएफ 3966 था, जिसे आरोपितों ने नंबर प्लेट बदलकर पेंट के जरिये गलत नंबर डाल रखे थे।

दबिश के बाद ढाबे से मिला ट्रक

जांच के दौरार मुखबिर की सूचना पर पुलिस जाट ढाबा गुजरी पुलिया के नीचे पहुंची। जहां से पुलिस ने 277 क्विंटल डॉलर चना ट्रक सहित पकड़ा। पुलिस ने मौके से आरोपित लतीफ खां पठान, इमरान खां पठान व रोहित पाटीदार को गिरफ्तार किया। इनसे कड़ी पूछताछ में आरोपितों ने ट्रक ले जाने की बात कबूली। उक्त बदमाशों को पकडऩे में थाना प्रभारी दिनेशसिंह चौहान सहित उपनिरिक्षक अलका मेनिया, एके चतुर्वेदी, सहायक उपनिरीक्षक टेकचंद केतले, प्रधान आरक्षक चंचलसिंह चौहान तथा आरक्षक मनीष चौधरी का योगदान रहा है।

ये भी पढ़ें

image