19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घंटों की मेहनत के बाद निखर गया बावडी का स्वरूप

पत्रिका-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने संयुक्त रूप से किया आयोजन  

2 min read
Google source verification

धार

image

Amit Mandloi

Jun 06, 2022

dhar

धार.पत्रिका अमृतम जलम के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरणके साथ मिलकर मल्यूशिया बावडी की सफाई की। गंदगी और गाद से पटी बावडी घंटों के श्रमदान के बाद सुंदर नजर आने लगी। श्रमदान की शुरुआत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश सचिन कुमार घोष ने की। घोष ने लाइन में खडे रहकर कचरा उपर ट्राली तक भिजवाया। उन्होंने बावडी के इतिहास की जानकारी लेकर इसे सहेजने की बात कही। इस दौरान सीएमओ निशिकांत शुक्ला भी मौजूद रहे। शुक्ला ने बताया कि बावडी के उपर नगर पालिका द्वारा साफ लिखा है कि कचरा-कूडा नहीं फैंके इसकेबाद भी कचरा फैंका जारहा है। उन्होंने सभी से तालाब, बावडी और कुओं में कचरानहीं फैंकने की बात कही। आयोजन में धार कालेज आफ नर्सिंग के संचालक आशीष चौहान और उनके विद्यार्थियों का सहयोगरहा।

dhar

समाजसेवी महेश माहेश्वरी से कचरे की टोकरी लेते न्यायाधीश घोष, नंदकिशोर उपाध्याय, विजय जैन।

dhar

कचरे की टोकरी पास करती समाजसेवी लेखा शर्मा।

dhar

सीएमओ शुक्ला ने भी घंटों बहाया पसीना।

dhar

इस तरह लाईन बनाकर नीचे से गाद को निकालकर कचरा तक पहुंचाया।

dhar

गाद निकालते समाजसेवी राजीव जोशी।

dhar

गाडी में कचरा डालते समाजसेवी प्रदीप जोशी और धीरेंद्र दीघे।

dhar

कचरा रखते साहित्यकार डा श्रीकांत द्विवेदी।

dhar

धार कालेज आफ नर्सिंग की छात्राओंने भी श्रमदान में भाग लिया।