
VIDEO धार सेंट्रल पत्रिका के पक्षी मित्र में सहभागी बना
धार.
गर्मी में पशु पक्षियों के लिए भी परेशानी खड़ी हो जाती है क्योंकि बीते कुछ वर्षों में जंगलों का सफाया होता जा रहा है। इधर नदी नाले भी सूख जाते हैं, जिसके चलते पक्षियों को अपने कंठ तर करने में परेशानी होती है। इन्हीं बेजुबान पक्षियों के लिए सकोरे का वितरण किया गया।
शुक्रवार को जिला अस्पताल मार्ग पर रोटरी क्लब धार सेंट्रल पत्रिका के पक्षी मित्र में सहभागी बना। क्लब के सदस्य और पत्रिका टीम ने यहां से गुजरने वाले लोगों को घरों की छत, आंगन और मुंडेर पर रखने के लिए सकोरे वितरित किए। क्लब के सदस्यों ने लोगों को बताया कि अभी शहर में ३८ से ३९ डिग्री तापमान चल रहा है, ऐसे में हमें बेजुबान पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करना चाहिए।
पक्षी मित्र अभियान से लोग भी जागरूक होंगे
आप सभी से अनुरोध है कि पक्षियों के लिए दाना व पानी की व्यवस्था करें। फाउंडर अरूण वर्मा ने बताया पत्रिका का पक्षी मित्र अभियान से लोग भी जागरूक होंगे और घरों की छतों, मुंडर और आंगनों पर पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करेंगे। वर्मा ने कहा कि जिले में बढ़ती तपिश में जहां आम जन जीवन बेहाल हैं वही पशु.पक्षी भी अछूते नहीं है। भीषण गर्मी के कारण छोटे छोटे जलाशयों का पानी सूख गया है। पक्षियों को दाना पानी के लिए भटकना पड रहा है। ऐसी स्थिति में सभी लोग छतों, आंगन के पेडों पर सकोरे में पानी भरें ताकी पक्षी अपनी प्यास बुझा सके। इस मौके पर डॉ प्रदीप पाल, डॉ मनीष सिंह, डॉ सिल्वी वर्मा,प्रफुल्ल जैन,अरूण वर्मा, राम दास वैष्णव,दीपक मुकाती , स्नेहा गांधी आदि मौजूद थे।
Published on:
21 Apr 2023 08:42 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
