
मध्य प्रदेश के धार जिले के अंतर्गत आने वाली त्रिमूर्ति कालोनी में एक युवक महिलाओं का सलवार सूट पहनकर एक घर के अंदर घुस गया। यहां युवक ने महिलाओं के साथ अभद्र व्यव्हार किया। दरअसल, बाहर का मुख्य गेट खुला था तो ये सीधा अंदर घर के दूसरे दरवाजा तक पहुंच गया। फिलहाल, घर से कोई सामान चोरी नहीं हुआ है। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस को सूचना दे दी गई है। पुलिस बदमाश को तलाशने में जुट गई है।
ये पूरा घटनाक्रम घर के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गया है। बताया जा रहा है कि, एक अन्य सीसीटीवी में युवक अपने साथी के साथ मोटर साइकिल से जाते भी नजर आ रहा है। मीना दुबे ने बताया कि, मंगलवार की दोपहर को एक बेहरूपिया उनके घर में आ घुसा था। ये काफी देर तक घर के परिसर में घूम रहा था। बाद में ये रुपयों की मांग करने घर में आ घुसा। इस दौरान जब मीना दुबे ने इसे पैसे न देने की बात कही तो इसने उनसे अभद्रता करनी शुरू कर दी।
इस तरह घरों में घुसा बदमाश, CCTV में हुआ कैद
यही नहीं, महिला के कपड़े पहने बेहरूपिये युवक ने सिर्फ मीना दुबे के घर पर ही इस तरह का कृत्य नहीं किया है, बल्कि इलाके में रहने वाले ओमप्रकाश सोलंकी ,सुरेश रघुवंशी समेत अन्य कई घरों में घुसने का प्रयास किया। साथ ही, वहां मौजूद महिलाओं से अभद्रता की है। वहीं, मामले को लेकर थाना प्रभारी दीपक चौहान का कहना है कि, इलाके की महिलाओं द्वारा अज्ञात शख्स के संबंध में जानकारी दी है। फिलहाल, फुटेज के आधार पर बदमाश को तलाशा किया जा रहा है।
Published on:
31 Jan 2023 09:14 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
