21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा प्रत्याशी ने रैली के साथ भरा नामांकन

सांसद, विधायक, जिला अध्यक्ष के साथ मौजूद रहे कई जनप्रतिनिधि

2 min read
Google source verification

image

Shruti Agrawal

Dec 20, 2016

photo

photo

धार.
उम्मीदवारों की नाम की घोषणा होते ही मंगलवार को मांडू नपं की अध्यक्ष पद की भाजपा उम्मीदवार मालती जयराम गावर ने बड़े हुजूम के साथ नामांकन दाखिल किया। इस दौरान धार विधायक नीना वर्मा, धरमपुरी विधायक कालू सिंह ठाकुर, सांसद सावित्री ठाकुर, जिला भाजपा अध्यक्ष राज बर्फा सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

इधर कांग्रेस की ओर से मंगलवार शाम तक अंतिम सूची जारी नहीं की जा सकी थी, जबकि पार्षद व अध्यक्ष पद के लिए सूची को अंतिम रूप देने के लिए तीन दिन से जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम पार्टी की अंदरूनी खींचतान से दो-दो हाथ कर रहे हैं।

रायशुमारी के बाद भी जिला भाजपा अध्यक्ष को पार्षद पद के नामों को अंतिम रूप देने में एक सप्ताह लगा, वहीं अध्यक्ष पद के उम्मीदवार की घोषणा में भी प्रदेश भाजपा को बड़ी मशक्कत करना पड़ी। बताया जा रहा है कि इस बार पार्टी फिर से मांडू नगर परिषद पर कब्जा जमाने में कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती थी, जिसके लिए न तो उन्होंने धरमपुरी विधायक की चलने दी और न ही पूर्व नपं अध्यक्ष पर विश्वास जताया।

रायशुमारी के बाद भाजपा की ओर से अध्यक्ष पद के लिए 4 नाम सामने आए थे, जिसनमें धरमपुरी विधायक कालू सिंह ठाकुर की पत्नी राधा बाई प्रमुख थीं। इसके अलावा पहली बार भाजपा की ओर से मांडू नपं पर परचम लहराने वाली हीरा बाई गावर को भी दरकिनार करते हुए मालती जयराम गावर को तवज्जो दी गई। पार्टी के अनुसार मालती गावर का मांडू में बड़ा जनाधार है, जिसके चलते उन्हें मैदान में उतारा गया है।

एक घंटा किया विधायक का इंतजार

नामांकन दाखिल करने के पूर्व विधायक ठाकुर का करीब एक घंटे तक इंजतार किया गया। हालांकि धार विधायक वर्मा व सांसद ठाकुर पहले ही पहुंच गए थे, लेकिन ठाकुर भोपाल से मांडू के रास्ते में थे, जिन्हें साथ ले कर ही नामांकन दाखिल करना था। पार्टी सूत्रों की मानें तो विधायक ठाकुर पत्नी का नाम कटने से नाराज हैं। ठाकुर के आने के बाद ही एसडीएम भाव्या मित्तल को चुनावी नामांकन पत्र सौंपा गया।

72 फॉर्म दाखिल किए

अब तक पार्षद व अध्यक्ष पद के लिए 72 फॉर्म दाखिल किए जा चुके हैं।मंगलवार को दाखिल हुए अध्यक्ष पदा का नामांकन पहला रहा। अब तक लिए गए फॉर्म में 59 फॉर्म पार्षद पद के लिए हैं, जबकि मांडू नपं क्षेत्र में कुल 15 वार्ड हैं।