31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा नेता का कारनामा- वोट ड़ालते हुए सेल्फी सोशल मीडिया पर की पोस्ट

निर्वाचन की गोपनीयता भंग, हो सकती है कार्रवाई

2 min read
Google source verification

धार

image

Arjun Richhariya

Jan 18, 2018

dhar

पत्रिका नेटवर्क
धार. निर्वाचन की गोपनीयता को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के सख्त निर्देशों के बावजूद एक मतदाता ने वोट करते समय सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। यही नहीं एक और मतदाता ने अपनी बेटी के साथ वोटिंग का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इससे निर्वाचन की गोपनीयता भंग हुई है और अब जिला निर्वाचन अधिकारी नियमों की किताब खंगाल रहे हैं। इसके बाद दोनों ही मतदाताओं के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा सकती है।
नगर भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष साकेत अग्रवाल ने फेसबुक पर ईवीएम पर बटन दबाते हुए सेल्फी पोस्ट की। इसके बाद एक और सोशल मीडिया यूजर हेमंत मालवीय की फेसबुक पर वीडियो पोस्ट हुई। इसमें एक बच्ची ईवीएम का बटन दबाते नजर आ रही है, जिसे संभवत: उसके पिता उसे वोट करना समझा रहे थे। इसमें साफ नजर आ रहा है कि वे किसे वोट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों पोस्ट वायरल होने के बाद से ही निर्वाचन कार्यालय में नियमों की किताब खंगाली जाने लगी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमन शुक्ला का कहना है कि दोनों पोस्ट से स्पष्ट हो रहा है कि निर्वाचन की गोपनीयता भंग हुई है। इस मामले में जांच के बाद दोनों मतदाताओं पर नियमानुसार कार्रवाई की जाने की बात कही जा रही है।
साबित करने में हो गई चूक
जिन मतदाताओं ने निर्वाचन की गोपनीयता भंग की है वे दोनों ही भाजपा से जुड़े नेता हैं। भाजयुमो के पूर्व नगर अध्यक्ष अग्रवाल के बारे में पिछले दिनों भाजपा विरोधी खबरों ने बाजार गर्म किया था। इसके बाद से ही पार्टी के नेता उन्हें संदेह की नजर से देख रहे थे। बता दें कि टिकट वितरण में भाजपा के वयोवृद्ध नेता अनंत अग्रवाल को दरकिनार कर दिया गया था, जिसके चलते जातिगत समीकरणों में साकेत अग्रवाल भी शामिल बताए गए। यही कारण रहा है कि उन्होंने खुद को साबित करने के लिए ईवीएम का बटन दबाते हुए सेल्फी ली और इसे सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर दी।
अफसर भी घेरे में
कड़ी सुरक्षा और अधिकारी की मौजूदगी के बावजूद किसी मतदाता का वोट करते समय सेल्फी लेना अफसरों को कटघरे में खड़ा कर रहा है। एक-एक मतदान केंद्र पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा रही, जबकि मतदान कक्ष में पीठासीन अधिकारी के अलावा सहयोगियों की नाक के नीचे इस तरह का कारनामा हो गया। साकेत अग्रवाल का वार्ड 22 है और उन्होंने मतदान केंद्र 58 पर वोट किया था।
मॉकपोल के दौरान ली थी सेल्फी
"मैने तो मतदान शुरू होने के पूर्व मॉकपोल के दौरान सेल्फी ली थी। हालांकि पीठासीन अधिकारी ने मुझे रोका था, लेकिन तब तक मैं सेल्फी ले चुका था। सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की गलती तो हुई है।"
-साकेत अग्रवाल, मतदाता
परीक्षण करवा रहे हैं
"मामला संज्ञान में आया है और इसका हम परीक्षण करवा रहे हैं। अन्य राज्य में ऐसे ही किसी मामले में वोट निरस्ती की कार्रवाई की गई थी, जिससे भी इसे जोडक़र देख रहे हैं। हमारी विशेषज्ञ टीम इस मामले में नियम देख रही है और जो भी वैधानिक होगी कार्रवाई करेंगे। "
-श्रीमन शुक्ला, जिला निर्वाचन अधिकारी, धार