
इंदौर से जोबट बस के साथ हादसा
धार. शहर में एक अजब हादसा हुआ. त्रिमूर्ति चौराहा पर एक बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। पोल से टकराने के कारण बस वहीं रूक गई। बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ. संयोगवश किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन बस के कंडक्टर घबरा उठे. बाद में उनकी हार्टअटैक से मौत हो गई. उनकी मौत से मोहल्ले में मातम पसर गया.
इंदौर से आ रही बस को त्रिमूर्ति चौराहे पर सिग्नल पर रुकना था लेकिन बस के ब्रेक और स्टीयरिंग फेल हो गए। गनीमत रही कि बस में सवार यात्रियों को चोट नहीं आई। इस दौरान कंडक्टर अताउल्लाह खान को चोट लगी तो वे अपने परिचित के घर चले गए। कुछ देर बाद तबीयत ज्यादा बिगडऩे पर निजी अस्पताल ले जाया गया जहां हार्टअटैक से उनकी मौत हो गई। इधर हादसे के कारण चौराहे पर अफरातफरी मच गई थी। ऐसे में पुलिसकर्मियों को भीड़ को हटाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ी।
इंदौर से आलीराजपुर रूट की छाबड़ा बस एमपी 09.एफए 7482 रविवार को धार के त्रिमूर्ति चौराहे से गुजर रही थी। इस दौरान सिग्नल बंद होने के कारण बाइक सवार रांग साइड से गुजर रहे थे। इस बीच बस के ब्रेक और स्टेयरिंग फेल हो गए जिसके कारण बस बाइक सवार को बचाने में डिवाइडर पर चढ़ गई। डिवाइडर पर एक मोची की दुकान भी थी जहां बस को देख मोची ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद चौराहे पर मौजूद पुलिसकर्मी और आसपास के लोग दौड़े और यात्रियों और ड्राइवर व कंडक्टर को बाहर निकाला।
बड़ा हादसा टल गया
बस त्रिमूर्ति चौराहे पर पहुंचने के बाद अचानक ब्रेक व स्टेरिंग फैल हो गया। हादसे के वक्त सिग्नल बंद था यदि सिग्नल चालू होता तो इस पट्टी पर लोगों की मौजूदगी ज्यादा रहती थी। ऐसे में बड़ा हादसा हो सकता था। सिग्नल बंद होने से एकाध वाहन ही थे जिन्हें बचाने के चक्कर में बस डिवाइडर पर चढक़र पोल में जा घुसी। हादसे के कारण मची अफरातफरी के चलते बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए थे जिन्हें हटाने के लिए पुलिस को मशक्कत करना पड़ी। इसके बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
Published on:
14 Nov 2022 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
