
एमपी के धार जिले में भीषण हादसा
एमपी के धार जिले में भीषण हादसा हुआ है। यहां के धरमपुरी थाना क्षेत्र में ओंकारेश्वर की बड़ी नहर में एक बेकाबू कार जा गिरी। काली बावड़ी के समीप ग्राम जामनिया गांव में यह हादसा हुआ। पानी में कार डूबने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक बच्चा लापता बताया जा रहा है। यह दुर्घटना देर रात घटी।
पुलिस ने बताया कि कार क्रमांक, mp 09 zf 7190 अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। देर रात्रि करीब 10.30 बजे यह हादसा हुआ जिसमें कार में सवार 32 साल के कुसुम नारायण और झालू बाई भावसिंग की मृत्यु हो गई। वहीं 10 साल का ओम पिता लखन लापता हो गया। एसडीआरएफ की टीम द्वारा इस बच्चे को नहर में ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।
हादसे में तीन लोग सुरक्षित बच गए हैं। घटना की जानकारी लगते ही धरमपुरी थाना प्रभारी संतोष यादव, धरमपुरी तहसीलदार कुणाल आवासीय, asi राजेश कंसाना, पुलिस बल और एसडीआरएफ मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से कार को 100 मीटर दूर पर जाकर पकड़ा गया।
हादसे की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी वहां इकट्ठा हो गए थे। पुलिस ने मृतकों को 108 एम्बुलेंस के पायलट कुलदीप जाट की टीम द्वारा धरमपुरी के सरकारी अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार लापता 10 वर्षीय बालक ओम को रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा है।
Published on:
08 Sept 2023 10:05 am
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
