3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO एक साथ पांच बावडी की बदल दी रंगत

पत्रिका अमृत जलमसमाजसेवियों ने थामे गेती,फावडे

2 min read
Google source verification

धार

image

Amit Mandloi

May 14, 2023

VIDEO एक साथ पांच बावडी की बदल दी रंगत

VIDEO एक साथ पांच बावडी की बदल दी रंगत

धार.
यहां पर कितनी गंदगी पसरी है थोड़ी मदद करना..., भैय्या ये फावड़ा देना, यहां पर कचरा है इसे उठा दूं...,शहर की बावडिय़ों को स्वच्छ रखा जाए तो जल के स्त्रोत फिर से शुरू हो जाएंगे..., लोगों को भी अब जागरूक होना चाहिए बावडिय़ों में पूजन सामग्री नहीं डालना चाहिए..., नपा को गंदगी करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई करना है, इसके नपा चालान काटे...। कुछ इसी तरह की चर्चा पत्रिका के अभियान अमृतम जलम में शहर की बावडिय़ों की सफाई के दौरान शहरवासियों ने कही। समाज ने इसे स्वच्छ जलधारा अभियान नाम दिया है।

रविवार को शहर की प्राचीन धरोहर प्राचीन बावडिय़ों की साफ.-सफाई का अभियान चलाया गया। पत्रिका के अभियान में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष नेहा बोड़ाने सहित शहर के 26 सामाजिक एवं गैर सामाजिक संगठन जुड़े।

2 टन निकला कचरा

बंदी छोड़ नौगांव के सामने स्थित बावड़ी की साफ सफाई की गई। यहां लगभग डेढ़ सौ लोगों ने श्रमदान कर 2 ट्राली से अधिक कचरा जो लगभग 2 टन से अधिक था निकाला गया। साथ ही जानकीनगर, हठीला हनुमान एवं अम्माई माता स्थित बावड़ी की भी सफाई की गई। इस दौरान शहर की 5 अलग-अलग बावडिय़ों में लोगों ने श्रमदान करके जागरूकता का परिचय दिया।

पत्रिका के साथ अनुभव शेयर किए

अभियान में शहरवासियों ने अनुभव शेयर करते हुए पत्रिका को बताया पत्रिका का अमृतम जलम लोगों को जागरूक करेंगा। नगर पालिका को अब बावडिय़ों में कचरा डालने वालों को सख्त हिदायत देना चाहिए और चालानी कार्रवाई करने का प्रावधान शुरू करना चाहिए। यहां पर शहर के दरोगा की ड्यूटी हो वह समय-समय पर आकर देखे कि बावडिय़ों में कचरा तो नहीं डाल रहे है। देखा जाए धार शहर में कुल 43 बावड़ी हैं, जिसमे से 32 जीवित अवस्था में है। इन्हें अब सहज लिया गया तो बाद में पानी की दिक्कत शहर में नहीं होगी। इस बावडिय़ों के माध्यम से शहर में पानी की व्यवस्था हो सकेंगी।

यहां इन लोगों ने किया श्रमदान

अमाई माता बावड़ी केशव बस्ती , नालछादरवाज़ा व पौ चौपटी समाज जन , छोटा आश्रम भूत बावड़ी नित्यानन्द बस्ती व छत्री के समाजजन ,ओल्ड स्टार क्रिकेट क्लब ,
जानकीनगर बावड़ी भारत विकास परिषद , जानकीनगर के समाज जन , बंदीछोड़ के सामने बावड़ी संपूर्ण समाज जन ,लायनस , रोटरी, जैन सोशल गु्रप , अग्रवाल समाज व समस्त संगठन आओ सहजे धरा भूमाई फाउंडेशन, पानी वाली बावड़ी , मुनीम जी की बावड़ी टैक्स एंड बार एशिसिएशन, सेवा भारती , पतंजलि , संस्कार भारती ,सुपर सिक्सटी व नगरपालिका ने श्रमदान किया।