
कलेक्ट्रेट के बाहर दिव्यांगजनो के देख पास पहुंचे कलेक्टर, फिर जमीन पर बैठकर सुनी मांगें, अब हो रही तारीफ
अपने कामों के साथ साथ संवेदनशील व्यक्तित्व के लिए पहचाने जाने वाले मध्य प्रदेश के धार जिले के कलेक्टर प्रियंक मिश्रा का मंगलवार को एक बार फिर संवेदनशील और सादगी भरा रवैय्या देखने में आया है। दरअसल, दिव्यांग बल मध्य प्रदेश अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर 1 किलोमीटर पदयात्रा निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा था। हालांकि, दिव्यांगबल के कलेक्ट्रेट पहुंचने तक यहां जन सुनवाई का समय खत्म हो चुका था। दिव्यांगबल के सदस्य जब कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे तो कलेक्टर प्रियंक मिश्रा अपनी कार में सवार होकर निकल रहे थे। इस दौरान जैसे ही उनकी नजर दिव्यांगजनों पर पड़ी तो वो तुरंत ही अपनी कार से उतरकर आए मांग लेकर आए दिव्यांगों के साथ जमीन पर बैठ गए। बता दें कि, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने यहां न सिर्फ जमीन पर बैठकर उनकी मांग सुनी बल्कि उन्हें मांग के अनुरूप आश्वासन भी दिया।
बता दें कि, कलेक्ट्रेट परिसर में बैठे दिव्यांगों को देख कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कार से उतरकर उनके पास पहुंचे और उनसे सवाल किया कि, क्या मैं आपकी कोई मदद कर सकता हूं। इसपर दिव्यांगजनों ने उनसे कहा कि, हम उन्हीं के पास अपनी मांग लेकर आए है। ये सुनकर कलेक्टर मिश्रा उन्हीं के पास जमीन पर बैछ गए। इस दौरान दिव्यांगजनों ने कलेक्टर को अपनी समस्या बताते हुए 16 सूत्रीय मांग भी उनके समक्ष रखी।
मांगे पूरी करने का आश्वासन
यहां कलेक्टर मिश्रा ने जमी पर बैठकर ही दिव्यांगजनों द्वारा दिया गया 16 सूत्रीय मांग पत्र पढ़ा, साथ ही, जो जो मांगे जिला स्तर पर पूरी हो सकती हैं, उन्हें न सिर्फ अपने स्तर पर पूरा करने का आश्वासन दिया, बल्कि प्रदेश स्तर की मांगों के बिंदुओं से संबंधित ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की भी बात कही।
ज्ञापन में की गई ये मांग
बताया जा रहा है कि, दिव्यांगों की मुख्य मांग थी कि, उनकी पेंशन को बढ़ाकर प्रतिमाह 5 हजार रुपए किया जाए। वहीं, सभी विभागों में दिव्यांगों के रिक्त पदों को बैकलॉग भर्ती के माध्यम से भरा जाए। दिव्यांगों को 50 हजार तक का लोन अनिवार्य रूप से दिया जाए। एकल खिड़की की व्यवस्था की जाए। विवाह प्रोत्साहन राशि दी जाए। इस तरह से कुल 16 मांगों को लेकर दिव्यांग बल के द्वारा धार कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
कलेक्टर ने बढ़ाया हमारा मनोबल- दिव्यांगबल
वही दिव्यांग बल के सदस्यों ने कहा कि, हमारे जिले के कलेक्टर संवेदनशील हैं। आज उन्होंने हमारे साथ जमीन पर बैठकर हमारी समस्या को सुना, जो उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है। दिव्यांगजनों ने कहा कि इससे हमें बल मिला है और हमारा मनोबल भी बढ़ा है।
Published on:
21 Mar 2023 10:03 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
