
धार. प्रभु श्रीराम के बाद अब सियासत में भगवान हनुमान की एंट्री हो चुकी है। पहले कर्नाटक चुनाव और अब चुनावी साल में मध्यप्रदेश में हनुमान जी को लेकर सियासत होती नजर आ रही है। ताजा मामला धार जिले का है जहां कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने हनुमान को आदिवासी बताते हुए एक बड़ा बयान दिया है। उमंग सिंघार का हनुमान को लेकर आदिवासी बताने वाला बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आदिवासी थे हनुमान- उमंग सिंघार
पूर्व विधायक और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने धार जिले के बाग में बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि भगवान श्रीराम को लंका तक पहुंचाने वाली वानर सेना नहीं बल्कि आदिवासी थे। इतना ही नहीं उन्होंने भगवान हनुमान को भी आदिवासी बताया है। उमंग सिंघार ने आगे कहा कि कहानीकारों ने भ्रमित करने का काम किया है। जब बेर खिलाने थे, तब आदिवासी आ गए और जब लंका जाना था तो वानर सेना आ गई। लेकिन मैं कहता हूं कि हनुमान जी आदिवासी थे, इसलिए गर्व से कहो कि हम आदिवासी हैं।
देखें वीडियो-
विधायक अर्जुन सिंह भी बता चुके हैं हनुमान जी को आदिवासी
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब मध्यप्रदेश के किसी कांग्रेस विधायक ने हनुमान जी को आदिवासी बताया है। इससे पहले 7 मई को सिवनी जिले के बरघाट से कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया भी भगवान हनुमान को आदिवासी बता चुके हैं। तब उन्होंने कहा था कि भगवान बजरंग बली एक आदिवासी वनवासी थे जिन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की रक्षा की थी। इतना नहीं अर्जुन काकोड़िया ने कुछ दिनों पहले भगवान शंकर को भी आदिवासी बताया था। वीडियो में देखिए भोलेनाथ को आदिवासी बताते हुए कांग्रेस विधायक ने क्या कहा था...
देखें वीडियो-
Published on:
10 Jun 2023 06:09 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
