17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खिलाडिय़ों के टूर्नामेंट में लगा कोरोना वायरस का लॉकडाउन

२३ मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन हो गया। ऐसे में अधिकतर खिलाड़ी ने टूर्नामेंट की तैयारियां कर रखी थी वह सब रह गई और अधिकतर टूर्नामेंट निरस्त हो गए।

2 min read
Google source verification

धार

image

sarvagya purohit

Jun 01, 2020

 खिलाडिय़ों के टूर्नामेंट में लगा कोरोना वायरस का लॉकडाउन

खिलाडिय़ों के टूर्नामेंट में लगा कोरोना वायरस का लॉकडाउन


खिलाडिय़ों के टूर्नामेंट में लगा कोरोना वायरस का लॉकडाउन
- घरों में ऑनलाईन और वीडियो कॉल के जरिए ले रहे खिलाड़ी ट्रेनिंग
सर्वज्ञ पुरोहित
धार.
२३ मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन हो गया। ऐसे में अधिकतर खिलाड़ी ने टूर्नामेंट की तैयारियां कर रखी थी वह सब रह गई और अधिकतर टूर्नामेंट निरस्त हो गए। वहीं खिलाड़ी भी अपने-अपने घरों पर वीडियो कॉल या अपने स्थानीय स्तर के कोच की मदद से अभी ट्रेनिंग कर रहे है। वहीं सभी खिलाडिय़ों को मलाल है कि टूर्नामेंट होता तो अच्छा हमारी तैयारियों का स्तर पता लग जाता। खेल गतिविधियों के शुरू होने के लिए हर खिलाड़ी इंतजार कर रहा है। पत्रिका रिपोर्टर ने शहर के कई खिलाडिय़ों से चर्चा की। इस पर एक रिपोर्ट।
टूर्नामेंट से नाम लिया वापस
फरवरी माह में ऑल इंग्लैंड ओपन में जाना था, लेकिन कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के चलते मैंने अपना नाम टूर्नामेंट से वापस ले लिया था। अभी घर पर ही कोच द्वारा सुबह और शाम वीडियो कॉल के जरिए ट्रेनिंग दी जा रही है। सुबह के सेंशन में योग, सूर्यनमस्कार सहित अन्य गतिविधियां रहती है और शाम के समय में कोच द्वारा खेलने के तरीकों की तकनीक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि भारत में अगर कोरोना वायरस का संक्रमण कम होता है तो अगस्त से टूर्नामेंट शुरू होंगे।
-सौरभ वर्मा, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी
टूर्नामेंट नहीं हुआ
ऑल इंडिया टूर्नामेंट के लिए तैयारियां कर रखी थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते यह टूर्नामेंट हुआ नहीं। अभी घर पर ट्रेनिंग कर रहा हूं। सुबह साढ़े चार बजे ग्राउंड पर जाता हूं और वहां पर जपिंग, स्ट्रेच सहित अन्य गतिविधियां कर रहा हूं। बैडमिंटन हाल खुल जाए तो काफी अच्छी ट्रेनिंग हो जाएगी, लेकिन लॉकडाउन के चलते अभी सभी हाल बंद पड़े हुए और घरों पर हम हमारे स्तर पर ट्रेनिंग कर रहे है। टूर्नामेंट तो अब कब होगा इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन आने वाले माह में होने वाले टूर्नामेंट की तैयारियां सब धरी की धरी रह गई।
-अमित राठौर, खिलाड़ी
अगले साल होगे टूर्नामेंट
मैं अप्रैल में होने वाले नेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट की तैयारियां काफी अच्छे से की थी। मैं टूर्नामेंट के लिए ८ से ९ घंटे नियमित रूप से प्रैक्टिस करता था और मुझे यकीन था कि मैं नेशनल टूर्नामेंट निकाल लूंगा, लेकिन लॉकडाउन के चलते टूर्नामेंट निरस्त हो गया। इससे काफी निराशा हुई। अभी हाल नहीं खुले है तो कोच हमें ऑनलाइन ही ट्रेनिंग देकर स्क्रील्स सीखा रहे है। ट्रेनिंग नहीं होने से अभी अच्छा नहीं लग रहा है। हाल पर खेलने की बात ही अलग रहती है।
-प्रियांशु राजावत, खिलाड़ी