
टेबल से पकड़ाए जुआरी,टेबल से पकड़ाए जुआरी
धार.
साइबर सेल धार व नौगांव पुलिस ने गुरुवार देर रात अवैध जुएं की फड़ पर बड़ी कार्रवाई की गई। नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम जामंदा स्थित जुएं खेल रहे 18 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा। इनके पास से 18 मोबाइल सहित जुआं सामग्री जब्त की। साथ ही मौके से पुलिस ने 2 लाख 13 हजार रुपए नकदी बरामद की है। इस मामले में एसपी ने कार्रवाई करते हुए नौगांव टीआई व बीट प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है।
धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित निजी स्कूल व ढाबे के पीछे लगे एक नाले के किनारे अवैध रूप से जुएं की बड़ी टेबल संचालित की जा रही थी। पुलिस के अनुसार यहां पर धारए इंदौर और अन्य क्षेत्रों से आदतन जुआरी पहुंचे थे। मुखबिर की सूचना पर साइबर सेल धार प्रभारी भेरूसिंह देवड़ा ने नौगांव टीम के साथ घेराबंदी कर दबिश दी। मौके से टीम ने 18 आदतन जुआरियों को पकड़ा। बताया जा रहा है कि इंदौर, धार सहित अलग.अलग क्षेत्रों से जुआरी यहां पर जुएं खेलने के लिए पहुंचे थे। पुलिस ने मौके से महंगे 18 मोबाइल सहित नकदी 2 लाख 13 हजार रुपए बरामद किए है। साथ ही जुआं एक्ट में केस दर्ज कर कार्रवाई की गई।
इनका रहा सहयोग
कार्रवाई में साइबर शाखा प्रभारी भेरुसिंह देवड़ाए एएसआई रामसिंह गौरए प्रधान आरक्षक विजय भाटी, राजेशसिंह चौहानए सर्वेश सिंह सोलंकी, आरक्षक बलराम भंवर, अनिलसिंह बीसी, राहुल जायसवाल, प्रशांत सिंह चौहान आदि का सहयोग रहा।
एसपी ने की कार्रवाई
इस कार्रवाई के बाद शुक्रवार को एसपी मनोज कुमार सिंह ने नौगांव टीआई सविता चौधरी व बीट प्रभारी एसआई रवींद्र सिंह सिसौदिया को लाइन अटैच कर दिया। आदेश के तहत कर्तव्य के प्रति लापरवाही के चलते कार्रवाई करते हुए टीआई चौधरी का रक्षित केंद्र धार अटैच किया है।
Published on:
17 Feb 2024 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
