बैठक में बताया गया, 7 सितंबर को छबीना चल समारोह शाम 4 बजे से शुरू होगा। छबीना का मार्ग छत्रीपाल चैराहा, आनंद चौपाटी, धानमंडी, बख्तावर मार्ग, मोहन टॉकीज, भाजीबाजार,नालछा दरवाजा, पौ-चैपाटी, राजवाड़ा, आनंद चैपाटी, शनिगली से धारेश्वर मंदिर तक रहेगा। समिति सदस्यों ने तय किया गया, चल समारोह का समापन रात 12 बजे होगा। चल समारोह में डीजे के उपयोग को सख्ती से प्रतिबंधित कराने के लिए कहा गया।