9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा नेता के भाई पर दिनदहाड़े गोली चलाने वाले बदमाशों का शॉर्ट एनकाउंटर

Dhar Short Encounter : धार में 24 नवंबर को हुए गोलीकांड के मुख्या आरोपी अन्ना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस शॉर्ट एनकाउंटर में दोनों के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

2 min read
Google source verification

धार

image

Avantika Pandey

Nov 30, 2024

Dhar Short Encounter

Dhar Short Encounter : धार में 24 नवंबर को हुए गोलीकांड के मुख्या आरोपी अन्ना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को गोलीकांड के बाद फरार आरोपी की सुचना मिलते ही पुलिस ने शार्ट एनकाउंटर के तहत अन्ना समेत दो अपराधों को पकड़ लिया। पुलिस एनकाउंटर(Dhar Short Encounter) में दोनों के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

ये भी पढें - दतिया में नाराज किसानों ने लगाया जाम, पीतांबरा पीठ जाने वालों को हो रही परेशानी

गोली का बदला गोली

धार(Crime News) एसपी मनोज कुमार सिंह के मुताबिक, 'जिले के इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित लबरावदा फाटे के पास पुलिस और अपराधियों के बीच गोलियां चली। पुलिस के एनकाउंटर में दो अपराधी घायल हुए हैं। मुख्या आरोपी अन्ना और उसके साथी ने 24 नवंबर को भाजपा नेता के भाई पर दिनदहाड़े गोली चलाई थी और घटना के बाद से दोनों फरार चल रहे थे।'

सुचना मिलने के बाद कार्रवाई

मनोज कुमार सिंह ने आगे बताया कि, 'पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी अन्ना और उसका साथी राहुल छोटा नागदा से धार की तरफ आ रहे हैं। तभी पुलिस ने बाईपास के नजदीक चारों तरफ से घेराबंदी की। जैसे ही आरोपियों को पुलिस की भनक लगी तो वह भागने लगे। इस दौरान उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती

गोलियां पुलिस(Dhar Short Encounter) की गाड़ी पर लगी। पुलिस ने जबावी कार्रवाई में दोनों आरोपियों पर फायरिंग की जिससे दो गोली अन्ना के पैरों में और एक गोली राहुल के पैर में लगी। गोली लगाने से घायल हुए अन्ना और राहुल पुलिस की गिरफ्त में आ गए। दोनों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया।

10 हजार का इनामी बदमाश

बता दें कि 24 नवंबर को गोली(Dhar Short Encounter) चलाने के मामले के मुख्य आरोपी अन्ना पर पुलिस ने 10,000 रुपए का इनाम घोषित किया था। अन्ना के ऊपर इससे पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज है और वह घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस ने दोनों का शॉर्ट एनकाउंटर कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।