12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में पहाड़ों से गिर रहीं चट्टानें, मांडू रोड पर आवागमन बंद, देखें Video

एमपी के धार में भारी बारिश के कारण हालात बेहद बुरे हो गए हैं। यहां तेज बरसात के कारण भूस्खलन भी हो रहा है, पहाड़ों से पत्थर दरक रहे हैं, रोड पर चट्टानें गिर रहीं हैं। इसके कारण धरमपुरी मांडू रोड पर आवागमन बंद हो गया है।

2 min read
Google source verification

धार

image

deepak deewan

Sep 16, 2023

dhar_bhu.png

एमपी के धार में भारी बारिश के कारण हालात बेहद बुरे

एमपी के धार में भारी बारिश के कारण हालात बेहद बुरे हो गए हैं। यहां तेज बरसात के कारण भूस्खलन भी हो रहा है, पहाड़ों से पत्थर दरक रहे हैं, रोड पर चट्टानें गिर रहीं हैं। इसके कारण धरमपुरी मांडू रोड पर आवागमन बंद हो गया है।

धार शहर सहित जिले में बीती रात से तेज बारिश का दौर जारी है। जिले के सभी बड़े तालाब ओवरफ़्लो हो गए हैं और नदी नाले उफान पर हैं। सर्वाधिक 6 इंच बारिश धार में दर्ज की गई है। धरमपुरी मांडू रोड पर भूस्खलन हुआ है, चट्टानें गिरने से यहां वाहनों का आवागमन बंद हो गया है।

इधर पूरे राज्य में लगातार और तेज बारिश के कारण कई जगहों पर बाढ़ आ गई है। नर्मदा में उफान आ चुका है, कई पुल डूब गए हैं। नर्मदापुरम में सेठानी घाट पर नर्मदा का जलस्तर 962 फ़ीट से ऊपर पहुंच गया है। यहां बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश हुई है।

खंडवा में भी अति बारिश के कारण हालत खराब हो रही है। इंदौर इच्छापुर हाइवे मोरटक्का ब्रिज बंद कर दिया गया है। यहां नर्मदा का पानी पुल के ऊपर आ चुका है। नर्मदा में उफान से नर्मदापुरम जिले में बाढ़ के हालात बन गए हैं। निचले इलाके पानी में डूब चुके हैं। शनिवार सुबह बरसात कुछ थमी है पर तवा बांध के साथ बरगी बांध के गेट खुलने के कारण शहर में बाढ़ के हालात बनने की आशंका है। रायसेन के बारना डैम के भी गेट खोले जा सकते हैं।

नर्मदापुरम के बांद्राभान में पुलिया के ऊपर 2 फ़ीट पानी बह रहा है। मालाखेडी से बान्द्राभान मार्ग बन्द हो गया है। नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि जिले में अभी बाढ़ की स्थिति ऐसी नहीं है कि लोगों को राहत शिविरों या उच्च स्थान पर शिफ्ट किया जाए। यहां ग्राम जमुनिया में चार लोग बाढ़ के पानी में फंस गए थे। उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है।

उज्जैन में शुक्रवार शाम 5:00 बजे से लगातार बारिश का दौर जारी है।
यहां लगभग 4 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। शिप्रा ऊफान पर है, रामघाट के अनेक मंदिर और छोटे ब्रिज डूब चुके हैं। शुक्रवार रात चोरल के पास उतेडिया गांव में पुलिया पर करते हुए थार कार पानी में बह गई। कार में मौजूद पूर्व मंत्री रंजना बघेल के बेटे यश और भांजे तेजस व एक अन्य युवक को सुरक्षित बचा लिया गया।

खरगोन में भारी बारिश के चलते जिले के स्‍कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। खरगोन में वेदा नदी भी उफान पर है। सेल्दा बमनाला मार्ग अवरूद्ध हो गया है। यहां कुंदा नदी में भी बाढ़ आ गई है।