6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कचरे के ढेर में फंसी मिली 3 लाशें, फैली सनसनी, नजारा देख कर्मचारियों के उड़े होश

कंचन कुटिया में सफाई के दौरान एक साथ 3 शव मिले है। मामले की जांच में जुटी पुलिस।

2 min read
Google source verification
3 deadbodies found in kanchan kutia

कचरे के ढेर में फंसी मिली 3 लाशें, फैली सनसनी, नजारा देख कर्मचारियों के उड़े होश

मध्य प्रदेश के धार जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, जिल के घाटा बिल्लोद में स्थित शमशान के पास एक कचरा संग्रहण केंद्र बना है, जिसकी सफाई के दौरान यहां एक साथ तीन शव मिले हैं। सफाई के दौरान एक साथ तीन लाशें मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि, हालही में चंबल नगी में आई बाढ़ के कारण तीनों शासकीय इमारत से बाहर नहीं निकाल पाए और उसी दौरान उनकी मौत हो गई होगी। पुलिस ने मामले को संज्ञान में तो ले लिया है पर फिलहाल इसपर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी जा रही है।


चंबल नदी के किनारे की सफाई के दौरान एक शासकीय इमारत में एक 16 वर्षीय किशोर समेत महिला और पुरुष की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। शुरुआती तौर पर माना जा रहा है कि, चंबल नदी की बाढ़ की चपेट में आने से इन तीनों की मौत हुई होगी। हालांकि, तीनों शवों की हालत इतनी बिगड़ चुकी है कि, उनकी शिनाख्त भी नहीं हो पा रही है। मामले को लेकर घाटाबिल्लोद चौकी प्रभारी प्रशांत पाल का कहना है कि, फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि, तीनों की मौत किस परिस्थिति में हुई है।

यह भी पढ़ें- शुक्रवार को घरों से बाहर न निकालें कार, जानें क्या है वजह


नजारा देख कर्मचारियों के उड़े होश

बताया जा रहा है कि, घाटाबिल्लोद ग्राम पंचायत की ओर से चंबल नदी के किनारे स्थित श्‍मशान वाले इलाके की सफाई कराई जा रही है। इसी दौरान मशीन से सफाई करके कीचड़ हटाई जा रही थी। इसी दौरान अचानक काफी तेज दुर्गंध आने लगी, जिसके चलते नजदीक स्थित स्वच्छता कार्य के लिए बने कंचन कुटिया (भवन) को खोला गया। सफाई टीम के कर्मचारियों ने जैसे ही भवन खोला अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। अंदर उन्हें एक साथ तीन शव नजर आए। उम्मीद जताई जा रही है कि, ये तीनों लोग यहां कचरा बीनने आए होंगे और अचानक चंबल नदी में बाढ़ आने पर यहीं फंस गए होंगे।

यह भी पढ़ें- मंदिर में पूजा करने गई लड़की, चुरा ले गई भगवान, देखें वीडियो


मामले की जांच में जुटी पुलिस

आपको बता दें कि, जिले में तीन दिन पहले तेज बारिश हुई थी। एक ही रात में करीब 12 इंच बरसात दर्ज की गई थी। ऐसे में चंबल नदी उफान पर आ गई थी। हालात ये थे कि, 30 साल बाद यहां के लोगों ने ऐसा मंजर देखा था। संभावना जताई जा रही है कि, इस बाढ़ के पानी के कारण ही शासकीय इमारत से ये तीनों बाहर नहीं निकल पाए और यहीं फंसकर तीन की मौत हो गई। फिलहाल शवों को पीथमपुर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।