19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धार में 250 करोड़ के घोटाले में चार ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई

ED action in St. Teresa scam in Dhar

less than 1 minute read
Google source verification

धार

image

deepak deewan

Aug 17, 2023

ed.png

धार. एमपी के धार जिले में करोड़ों के घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय DIRECTORATE OF ENFORCEMENT यानि ईडी कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि शहर में कई ठिकानों पर ईडी ने छापामारी की है। ईडी की इस कार्रवाई में टीम की सर्चिंग चल रही है।

सैंट टैरेसा मामले में ईडी की कार्रवाई, चल रही सर्चिंग- जानकारी के अनुसार शहर के बहुचर्चित सेंट टेरेसा घोटाले में ईडी की यह कार्रवाई की जा रही है। जमीन की खरीदी बिक्री में हुए घोटाले में ईडी की कार्यवाही जारी है। जानकारी मिली है कि ईडी के अधिकारी सेंटर टेरेसा कम्पाउंड में ये कार्यवाई कर रहे हैं।

गौरतलब है कि दान में मिली ज़मीन को कुछ लोगों ने मिलकर बेच दिया था। कुछ प्रभावितों ने इसकी शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण कायम कर 50 लोगों के साथ संस्था को भी आरोपी बनाया था। यह करीब 250 करोड़ रुपए का घोटाला बताया जा रहा है। सेंट टेरेसा घोटाले में मुख्य आरोपी सुधीर दास अभी तक फरार है।

मामले में दान में मिली जमीन की खरीदी बिक्री के बाद धार की कोतवाली पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था- ईडी की टीम सुधीर दास की प्रॉपर्टीज को भी खंगाल रही है। ईडी के अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। इस मामले में दान में मिली जमीन की खरीदी बिक्री के बाद धार की कोतवाली पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। बहुचर्चित सेंट टेरेसा घोटाले में धार शहर के कई रसूखदार भी लपेटे में आए थे। सेंट टेरेसा घोटाले के मुख्य आरोपी सुधीर दास के बंगले पर ईडी की कार्रवाई जारी है। चार ठिकानों पर सर्चिंग चल रही है।