27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फीवर क्लिनिक : बुखार, सर्दी-जुकाम के संदिग्ध मरीजों आ रहे सामने, दो दिन में करवाए सैंपल

- ब्लॉकों में भी शुरू हुए क्लिनिक, गंधवानी और सरदारपुर में कराए गए सैंपल - जिला अस्पताल के अलावा ब्लॉक लेवल भी भी सैंपल बढ़ाने की तैयारी

2 min read
Google source verification

धार

image

Amit S mandloi

Jun 15, 2020

फीवर क्लिनिक :  बुखार, सर्दी-जुकाम के संदिग्ध मरीजों आ रहे सामने, दो दिन में करवाए सैंपल

फीवर क्लिनिक : बुखार, सर्दी-जुकाम के संदिग्ध मरीजों आ रहे सामने, दो दिन में करवाए सैंपल

धार.
अनलॉक 1.0 के कारण कम्युनिटी स्प्रेड यानी सामुदायिक स्तर पर संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सैंपलिंग बढ़ाई गई है। धार जिला अस्पताल के बाद सात ब्लॉक में फीवर क्लिनिक शुरू कर दिए गए है। इस कारण रोजाना बड़ी संख्या में सर्दी-जुकाम और बुखार से पीडि़त मरीज क्लिनिक पहुंच रहे है। इसका फायदा यह है कि संदिग्ध मरीज की पहचान कर उनकी सैंपलिंग करवाई जा रही है। दो दिन में १९ लोगों की सैंपलिंग करवाई गई है।

गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान साधारण फ्लू से संक्रमित मरीजों को देखने की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को परेशान होना पड़ रहा था। निजी हॉस्पिटल में इलाज में आनाकानी कर रहे थे। इस कारण सरकारी अस्पतालों में फीवर क्लिनिक शुरू किए गए है।

यहां शुरू हुए है क्लिनिक

जिला मुख्यालय पर जिला अस्पताल के अलावा धार, कुक्षी, धामनोद, सरदारपुर, बदनावर, मनावर व पीथमपुर में फीवर क्लिनिक शुरू हो चुके है।

सैंपलिंग बढ़ाने की कवायद

अनलॉक 1.0 के कारण बन रहे हालातों से निपटने के लिए सैंपलिंग बढ़ाने के लिए प्रयास शुरू किए गए है। जिला अस्पताल में ट्रॉयल के तौर पर आज से सैंपलिंग हो सकती है। कैबिनेट भी आज मिलने की उम्मीद है। कैबिनेट मिलते ही ट्रू-नॉट मशीन से मंगलवार से सैंपलिंग का काम शुरू हो जाएगी।

टीम ब्लॉक में जाकर लेगी सैंपल

इसके अलावा ब्लॉक लेवल पर भी सैंपलिंग की व्यवस्था की है। इसके तहत सैंपल प्रभारी डॉ. नानूराम चौधरी के साथ चार लोगों की टीम बनाई गई है, जो ब्लॉक में जाकर सैंपलिंग करेगी। रविवार को टीम ने गंधवानी में 13 और सरदारपुर में 8 सैंपल कलेक्ट किए है। शनिवार को मनावर में 39, धामनोद में 150, बदनावर में 4 लोगों के सैंपल किए गए थे। जिन लोगों के सैंपल लिए जा रहे है, उन्हें 7 दिन होम क्वॉरंटीन भी किया जा रहा है।

निजी अस्पतालों को देना होगी जानकारी

फीवर क्लिनिक को शुरू करने के लिए निजी अस्पतालों से भी सहमति मांगी गई थी। लेकिन किसी ने इसमें रूचि नहीं ली। फीवर क्लिनिक को खोलने के लिए तमाम मापदंडों का पालन करना था। इस कारण निजी हॉस्पिटल ने बुखार, सर्दी-खांसी के मरीजों का इलाज करने में सहमति नहीं दी। अब सीएमएचओ धार द्वारा निजी चिकित्सालयों को आदेश जारी किए गए है कि इस तरह के मरीजों की जानकारी और उन्हें जिला अस्पताल के फीवर क्लिनिक रेफर करना होगा।

बड़ौदा से राजगढ़ लौटी मां-बेटी के हुए सैंपल

राजगढ़ में बड़ौदा से एक मां-बेटी लौटने की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया। बताया जा रहा है कि बड़ौदा रहने वाली परिवार में पति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद पति निगेटिव हुए। लेकिन निगेटिव होने के बाद इनकी मौत हो गई। पति की मौत के बाद पत्नी अपनी बेटी को लेकर राजगढ़ अपनी बहन प्रीति दास के यहां आ गई। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम राजगढ़ पहुंची और संदिग्ध मानकर सैंपल किए गए है।

- कम्युनिटी स्प्रेड रोकने के लिए हमारी टीमें ब्लॉक लेवल पर सैंपल ले रही है। चार सदस्यी टीम सीधे मौके पर पहुंचती है और सैंपल कलेक्ट करती है। फीवर क्लिनिक ब्लॉक स्तर पर भी शुरू हो चुके है।
डॉ. संजय भंडारी, जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी, धार