
फल-फ्रूट, सब्जी व्यवसायियों ने की हड़ताल
फल-फ्रूट, सब्जी व्यवसायियों ने की हड़ताल
- व्यवसायियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
मनावर.
28 मई से प्रशासन ने पाबंदियां हटने के बाद बाजार खोलने के सशर्त छूट देने के बाद कोविड-19 के प्रकोप से बचाव के लिए दिए गए निर्देशों की अव्हेलना होने पर नपा व प्रशासन द्वारा रविवार को नगर के अंदर लगने वाली फल-फ्रूट एवं सब्जी विक्रेताओं की दुकानों को मेला मैदान में लगाने निर्देश जारी किए। फल स्वरूप इन व्यवसायियों ने मेला मैदान में दुकानें नहीं लगाई व विरोध स्वरूप हड़ताल कर दी।
रविवार सुबह से ही नागरिक सब्जी व फल-फ्रू ट की दुकाने तलाशते रहे। कहीं भी लोगों को फल फ्रूट पर सब्जी नहीं मिल पाई। ग्रामीण क्षेत्रों के किसान सब्जी लेकर अलसुबह मनावर पहुंचे तो उन्हें स्थानीय फल-फ्रूट व्यवसाईयों ने वापस लौटा दिया। किसी को भी फल-फ्रूट, सब्जी की दुकाने नहीं लगाने दी। 11 बजे के करीब सभी फल-फ्रूट सब्जी व्यवसाई तहसील कार्यालय पहुंचे एवं एक आवेदन एसडीएम के नाम तहसीलदार चंद्रशेखर धार्वे को सौंपा।इसमें उन्होंने मांग की है कि फल-फ्रूट, सब्जी व्यवसाई जो नगर के गली मोहल्लों एवं मेन बाजार में अपनी अस्थाई दुकानें लगा कर अपना जीवन गुजर बसर कर परिवार का पेट पाल रहे हैं तथा हम सभी गरीब वर्ग के लोग हैं। लॉक डाउन की विषम परिस्थितियों में हम लोगों ने शासन और प्रशासन का सहयोग करते हुए आए हैं तथा प्रशासन द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार हम प्रतिदिन अपना सब्जी व फल-फ्रूट का ठेला लगाकर व्यवसाय कर रहे हैं। लॉक डाउन की पाबंदियां हटाने के बाद जो भीड़ एकत्रित हो रही है। उसका कारण सब्जी एवं फल-फ्रूट ठेले वाले व्यवसाईयों की दुकानों पर नहीं है। हम सभी गरीब निर्धन वर्ग के लोग निवेदन करते हैं कि हमें व्यवसाय करने के लिए अपने पुराने स्थानों पर जहां पहले से ही हाथ ठेले लगाकर व्यवसाय कह रहे हैं उन्हीं स्थानों पर पुन: हाथ ठेले लगाने की अनुमति प्रदान की जाए। प्रशासन द्वारा हाथ ठेले पर व्यापार व्यवसाय करने वाले गरीब व्यवसायियों पर चलानी व जुर्माना की कार्रवाई की जा रही है, जिससे व्यापारियों में असंतोष है। गरीब वर्ग के ऊपर इस तरह की कार्रवाई न की जाए। व्यवसायियों के द्वारा दिए गए आवेदन के संदर्भ में एसडीएम दिव्या पटेल ने बताया कि नगर में करीब 200 हाथ ठेले सब्जी व फल-फ्रूट के लगते हैं। नगर के मुख्य मार्ग पर यह ठेले लग जाने से यातायात कन्जेस्टेड होने के साथ ही सोशल डिसट्रेडिंग का पालन भी नहीं हो पा रहा है। इसे देखते हुए इन सभी व्यवसायियों को मेला मैदान में दुकानें लगाने के लिए तय किया था। लेकिन यह लोग वहां दुकानें लगाने को तैयार नहीं है। इन लोगों से चर्चा करके कोई समाधान निकाला जाएगा। कोविड-19 वायरस से बचाव के लिए लंबे समय तक सावधानियां बरतनी है, जो सभी लोगों की जागरूकता से संभव है। बाजार में भीड़ न बढ़े तथा सभी लोग कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सतर्क रहें। साप्ताहिक हॉट बाजार शुक्रवार को लगता है। भीड़भाड़ नहीं बड़े इसलिए शुक्रवार को मनावर नगर में पूर्ण रूप से लॉक डाउन रहेगा
Published on:
01 Jun 2020 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
