
goddess narmada idol stolen mp news (Patrika.com)
goddess narmada idol stolen: मध्य प्रदेश में चोरों ने सैकड़ों साल पुरानी नर्मदा मां की मूर्ति चुरा ली। इस घटना के बाद सुरक्षा के जिम्मेदार लोगों पर सवाल उठ रहे हैं। धार जिले के प्राचीन तीर्थ कोटेश्वर घाट स्थित कोटेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी व स्थानीय लोगों ने सोमवार दोपहर पुलिस चौकी पहुंचकर मूर्ति चोरी की घटना को लेकर आवेदन दिया।
इसमें बताया गया कि कि यहां से संगमरमर जैसे सफेद मार्बल की लगभग आठ इंच की मगर पर सवार चार भुजाओं में खड़ी मुद्रा वाली अति प्राचीन मां नर्मदा की मूर्ति रविवार रात में अज्ञात चोर चुरा ले गए। जिसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाए। (mp news)
खास बात है कि प्राचीन तीर्थ कोटेश्वर घाट स्थित प्राचीन मंदिर का देवी अहिल्या के शासनकाल में निर्माण होना बताया जाता है। कोटेश्वर तीर्थ अति प्राचीन व पुरातात्विक महत्व का स्थान है। जहां कई प्राचीन मूर्तियां व शिव मंदिर स्थापित है।
इसके संरक्षण व रख-रखाव से संबंधित विभाग तथा शासन प्रशासन ने पल्ला झाड़ रखा है जिसके परिणाम स्वरूप प्राचीन घाटों के कटाव क्षरण तो हो ही रहे लेकिन अब तो मूर्तियां भी सुरक्षित नहीं है। प्राचीन तीर्थ कोटेश्वर गुजरात के केवड़िया में बने सरदार सरोवर बांध की डूब से प्रभावित है,जिसका संरक्षण स्थानीय लोगों की पहली मांग है।
मूर्ति चोरी के संबंध में नर्मदा घाटी विभाग के एसडीओ आरवी सिंह ने बताया कि कोटेश्वर में धारा 4 के अंतर्गत 138.68 की डूब दायरे में आने वाली सभी संपत्तियों को मुआवजा देकर खाली करा दिया गया है। वही पुरातत्व महत्व के शिव मंदिर को अन्यत्र शिफ्ट किया जा चुका है। घाट पुरातत्व विभाग में नहीं आता है।
Published on:
08 Jul 2025 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
