
महलों के बीच श्रीराम मंदिर में होगी वैदिक मंत्रो की पढ़ाई, मांडू में शुरू हुआ गुरुकुल
धार/मांडू. महलों की नगरी मांडू में अब धार्मिक शिक्षा और वैदिक मंत्रों की पढ़ाई होगी, जिसकी शुरुआत शुक्रवार को महामंडलेश्वर सहित कई साधु संतों की उपस्थिति में की गई, यहां का वातावरण अच्छा होने के कारण जहां एक और बच्चों को पढऩे में मजा आएगा, वहीं पर्यटकों के लिए भी श्री राम मंदिर आकर्षण का केंद्र बन जाएगा, क्योंकि यहां हर समय वैदिक मंत्र गूंजते नजर आएंगे।
यूं तो प्रदेश में कई गुरुकुल हैं, जहां बच्चे रहकर वैदिक मंत्रो सहित धार्मिक शिक्षा ग्रहण कर भविष्य में पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठानों का काम करवाते हैं, ऐसी पढ़ाई उज्जैन, भोपाल सहित कई शहरों के चिन्हित मंदिर और मठों में होती है, लेकिन यह ये पढ़ाई मध्यप्रदेश के धार जिले में स्थित मांडव में भी होगी।
आपके बातदें कि मांडव महलों की नगरी है, यहां पर जहाज महल, हिंडोला महल, रानी रूमति महल सहित मांडू में प्रवेश करने के लिए १२ दरवाजे हैं, यहां सालभर ही पर्यटक देश तक विदेश से आते हैं, क्योंकि यहां का वातवरण भी काफी अच्छा है, शांति भरे इस वातावरण में जब बच्चे धार्मिक और वैदिक मंत्रों की शिक्षा ग्रहण करेंगे, तो निश्चित ही उन्हें वे जल्दी याद होंगे, उनका मन भी शांत और आनंदित रहेगा।
श्री राम मंदिर में हुई गुरुकुल की स्थापना
मांडू के प्राचीन श्री राम मंदिर में शुक्रवार को गुरुकुल का शुभारम्भ हुआ। यहां वैदिक मंत्रों सहित विभिन्न प्रकार की पूजा-पाठ और अन्य धार्मिक शिक्षा दी जाएगी, इस अवसर पर अध्यक्ष पतंजलि संस्थान भोपाल भरत बैरागी संत राधे-राधे बाबा, दिल्ली की डॉक्टर आरएच लता, मांडू श्रीराम मंदिर के महामंडलेश्वर डॉक्टर नरसिंह दास महाराज जीवन दास आदि उपस्थित रहे।
Published on:
11 Nov 2022 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
