20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीषण सड़क हादसा – 2 बच्चों सहित 4 लोगों की मौत

धार जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई है, हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर छा गई, जिनसे भी ये खबर सुनी उनकी आंखें नम हो गई.

less than 1 minute read
Google source verification
भीषण सड़क हादसा - 2 बच्चों सहित 4 लोगों की मौत

भीषण सड़क हादसा - 2 बच्चों सहित 4 लोगों की मौत

धार. धार जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई है, हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर छा गई, जिनसे भी ये खबर सुनी उनकी आंखें नम हो गई, क्योंकि ये परिवार एक रिश्तेदार के यहां गमी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था, ऐसे में किसी को उम्मीद नहीं थी कि घर से निकलने के बाद ये हादसा होगा, जिसमें कोई भी नहीं बचेगा।

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के धार जिले में बुधवार देर शाम एक बाइक और बोलेरो कार में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हुई है, दुर्घटना होते ही मौके पर भारी संख्या में भीड़ लग गई, लोगों ने पुलिस की मदद से सभी के शवों को पीएम के लिए अस्पताल भेजा, जहां मृतकों का पीएम किया जाएगा।

घटना धार जिले के बाग थानांतर्गत समीप ग्राम लोंगसरी के आगे बाग रोड़ की है, यहां एक बोलेरो वाहन और बाईक की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे चार लोगों की मौत की प्राथमिक जानकारी सामने आई है। बताया जाता है कि सभी निवासी ग्राम खोजाकुंआ के है जो ग्राम बंनधान्या अपने रिश्तेदार के यहां गमी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जिसमें एक ही ग्राम खोजकुंआ के चार लोगों में एक बच्ची, एक महिला और दो पुरुष है। जो ग्राम बंनधान्या के पूर्व सरपंच के रिश्तेदार बताये जाते है। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस और १०८ वाहन भी पहुंचा और शवों को बाग के सरकारी अस्पताल लेकर गए।

यह भी पढ़ेः इंदौर की दुकानों में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी