28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरसात में ‘बुझ’ सकते हैं सैकड़ों ट्रांसफार्मर

आइलिंग लेवल चेक नहीं होने से आएगी परेशानी

2 min read
Google source verification

धार

image

Arjun Richhariya

Jun 15, 2018

Isling level will not come in check due to trouble

Isling level will not come in check due to trouble

धार.
बरसात पूर्व के मेंटेनेंस में अब भी बिजली कंपनी पिछड़ी हुई है। जिले भर में बिजली कंपनी के ५ डिवीजन हैं, जिनमें कुल 20 हजार 584 ट्रासंफार्मर लगे हैं। आपके घरों को रोशन करने वाले इन ट्रांसफार्मरों में से अधिकांश का आइल खत्म होने की कगार पर है। बिजली कंपनी ने अप्रैल की शुरूआत में ही प्री-मानसून मेंटेनेंस शुरू कर दिया था, लेकिन अब भी सैकड़ों ट्रांसफार्मर का आइल लेवल चेक नहीं किया जा सका। ऐसे में बरसात के दिनों में ये ट्रांसफार्मर ‘बुझ’ सकते हैं, जिससे भरी बरसात में हजारों लोगों की रातें अंधेरी होने का अंदेशा है। हालांकि अफसर 30 जून तक प्री-मानसून मेंटेनेंस बता रहे हैं और तब तक मेंटेनेंस पूरा करने का दावा भी कर रहे हैं।
ये है उपभोक्ताओं का खाका
धार जिले में लगभग 2 लाख 44 हजार 122 घरेलू कनेक्शन हैं, जबकि सिंगल बत्ती कनेक्शन 1 लाख 42 हजार हैं। व्यावसायिक इस्तेमाल के 16 हजार 134 तो औद्योगिक उपयोग के लगभग 2 हजार 820 बिजली कनेक्शन हैं। कृषि कनेक्शन 90 हजार 451 के लगभग बताए जा रहे हैं, जिनमें से एससी, एसटी के 49 हजार उपभोक्ता हैं।
कहां कितने ट्रांसफार्मर
डिवीजन ट्रांसफार्मर
धार 5659
बदनावर 3852
राजगढ़ 3886
कुक्षी 2971
मनावर 4216
मेंटेनेंस जारी है
प्री-मानसून मेंटेनेंस 30 जून तक चलेगा, जिसके तहत ट्रांसफार्मर भी जांचे जा रहे हैं। तय समय तक पूरे ट्रांसफार्मर की खामियां दूर कर लेंगे।
-संजय जैन, एसई
पश्चिम क्षेत्र विद्युुत वितरण कंपनी, धार

बस-बाइक टक्कर में दो गंभीर घायल
धार.
इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर गुरुवार को गुणाव के पास एक बाइक व बस में जोरदार टक् कर हो गई, जिसमें बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार देकर दोनों को गंभीर अवस्था में इंदौर रैफर कर दिया गया।जा नकारी के मुताबिक यात्री बस एमपी-09-एफए-6615 के चालक ने तेजगति व लापरवाही पूर्वक ड्राइव करते हुए बाइक को टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में बाइक पर सवार अमजद खान व एक अन्य गंभीर घायल हो गए।