20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

National Highway: नेशनल हाईवे पर टर्निंग खत्म, अब 90 की स्पीड से गुजरेंगे वाहन

माछलिया घाट क्षेत्र में हाईवे का काम पूरा, जाम की समस्या से मिलेगी राहत, एसडीएम ने किया हाईवे का निरीक्षण, घाट वाला मार्ग हुआ पूर्ण, जल्द होगा शुरू

less than 1 minute read
Google source verification

धार

image

Manish Geete

Dec 08, 2023

dhar.png

घाट में नवीन निर्माण किया गया फोरलेन मार्ग।

इंदौर-अहमदाबाद नेशनल फोरलेन हाईवे पर धार एवं झाबुआ जिले की सीमा पर स्थित माछलिया घाट बेहद खतरनाक घुमावदार और बार-बार लगने वाले जाम से जल्द ही वाहन चालकों को राहत मिलने वाली है। यहां घाट के समीप नया मार्ग बनाया गया है, जिससे मार्ग की लंबाई घटकर 3 किलोमीटर रह गई है। नया मार्ग सीधा होने के कारण यहां 90 किलोमीटर की रफ्तार से वाहन दौड़ सकेंगे और पूरा घाट सेक्शन केवल 3 मिनट में पार हो जाएगा। इस पर तीन मेजर ब्रिज भी निर्माण के साथ स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था भी की गई है।

उल्लेखनीय है कि इस मार्ग पर रात्रि में वाहनों के साथ लूट और अनहोनी का भय भी बना रहता था। इंदौर-अहमदाबाद सड़क मार्ग पर माछलिया घाट एवं धुलेट क्षेत्र में फोरलेन वन क्षेत्र, खरमोर अभयारण्य की अड़चनों के चलते कई वर्षो से अधूरा पड़ा हुआ था। कुछ वर्ष पूर्व अड़चन दूर होने के साथ ही मार्ग पर तेज गति से कार्य आरंभ हुआ था।

सुगम सफर

मंगलवार को माछलिया घाट पर स्थित नवीन फोरलेन हाईवे का निरीक्षण किया है। कुछ कार्य बाकी है, जल्द मार्ग पर आवागमन आरंभ हो जाएगा। नए मार्ग पर सफर सुगम होगा साथ ही लूट, चोरी की घटना थमने के साथ ही बार-बार लगने वाले जाम से भी वाहन चालक को राहत मिलेगी।
-राहुल चौहान, एसडीएम सरदारपुर

कानवाई खत्म नहीं किया जाएगा

कानवाई को अभी पूरी तरह खत्म नहीं किया जाएगा। वाहनों को समूह में छोडऩे की जो प्रक्रिया थी वह प्रक्रिया नए मार्ग पर आवागमन आरंभ होने के बाद नहीं होगी। मार्ग पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस वाहनों से पेट्रोलिंग होती रहेगी।
-आशुतोष पटेल, एसडीओपी सरदारपुर