22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यह कैसी जांच? आधे घंटे में जांच करके वापस लौट गए सरकारी अफसर

karam dam- कारम डैम: फूटे बांध की जांच आधे घंटे में पूरी कर लौटा भोपाल का जांच दल, 25 हेक्टेयर में फसल नुकसानी का किया आंकलन...>

3 min read
Google source verification

धार

image

Manish Geete

Aug 18, 2022

dhar.png

धार/गुजरी। कारम डैम (karam dam) फूटने के बाद अब उसकी जांच ( investigation) में भी नोटंकी देखने को मिली है। भोपाल (bhopal) से बनाया गया जांच दल बुधवार शाम 5.30 बजे कारम डैम पहुंचा था, आधे घंटे अधिकारियों ने डैम के एरिया में घूमकर हालात देखे और जांच पूरी कर रवाना हो गए। जिस डैम को बचाने के लिए पूरी सरकार लग गई।

दिल्ली से लेकर भोपाल तक सरकारों में हलचल मची रही, उसकी डैम के फूटने की जांच महज आधे घंटे में पूरी होने पर लोग इसे नोटंकी की तरह देख रहे है। डैम में तकनीकी खामियां ढूंढने व लापरवाहों की जवाबदेही तय करने के लिए बनाया गया जांच दल अपनी रिपोर्ट सरकार को सौपेंगा। इसके लिए पांच दिन की डेटलाइन रखी गई है। इसके बाद सरकार की तरफ से कार्रवाई देखने को मिलेगी।

ईंट के भट्टे भी बह गए

बांध फूटने के कारण कुम्हार समाज के लोगों को भी नुकसान उठाना पड़ा है। नदी किनारे लगे ईंट के भट्टे भी बह गए। इस कारण लोगों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है। लोगों ने बैंकों से ऋण लेकर ईंट का निर्माण किया था, जो डैम के पानी से बह गई। अब ऋण और आजीविका पर संकट है।

ईंट उद्योग इकाई चलाने वाली साधना भगवानदास प्रजापत ने बताया 5 लाख ईंट का स्टॉक था। इसमें ईंट 2.60 लाख ईंट बह गई। 200 डंपर मिट्टी, कोयला, काली राख भी बह गया। करीब 34 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है।

समाज के पूनम पिता मुन्नालाल का 1.30 लाख, पवन हरिराम बाहेत का 1.90 लाख, मांगीलाल देवीराम प्रजापत का 6.30 लाख, बंशीलाल शिव प्रजापत का 6.40 लाख, गोविंद पिता जगदीश प्रजापत का 3.40 लाख व मुकेश पिता छगन का 1.96 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ेंः

1911 में 78 लाख की लागत से बना था एशिया का सबसे बड़ा मिट्टी का डैम
Karam river Dam: सीएम शिवराज बोले- यह परीक्षा की घड़ी, पीएम मोदी ने भी दो बार ली जानकारी

20 तक शासन को सौपेंगा रिपोर्ट

कारम डैम की जांच के लिए सरकार ने चार लोगों शामिल थे। दल में अध्यक्ष के रूप में जल संसाधन विभाग के अपर सचिव आशीष कुमार थे। साथ ही डॉ. राहुल कुमार जायसवाल, दीपक सातपुते और अनिल सिंह भी शामिल थे। अधिकारियों ने सीधे ही बांध स्थल का मौका मुआयना किया। इस दौरान मीडिया और अन्य लोगों से दूरियां बनाई गई। बांध की मिट्टी के बारे में जानकारी व सैंपल लेने की बात सामने आई है। अब दल सीधे 20 अगस्त तक शासन को रिपोर्ट सौपेंगा।

यह भी पढ़ेंः

टूटने वाला है 304 करोड़ का डैम, कमलनाथ ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा

किसानों को भी डैम फूटने के कारण आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा। इसके लिए राजस्व विभाग द्वारा नुकसानी सर्वे करवाया जा रहा था, जो पूरा होने आया है। बुधवार शाम तक टीम ने प्रशासन को अपनी रिपोर्ट सौंपी है। इसमें प्रारंभिक तौर पर 25 हेक्टेयर एरिया में नुकसान होने की बात सामने आई है। इसमें किसानों की संख्या और नुकसानी की रकम का आकंलन किया जा रहा है। एसडीएम भूपेंद्रसिंह रावत ने बताया कि सर्वे रिपोर्ट के आधार पर रकम का आकंलन किया जा रहा है।