18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले में खरीफ का रकबा तय, 2 लाख 73 हजार हेक्टेयर पर होगी सोयाबीन

जिलेभर में किसान खरीफ सीजन की तैयारियों में जुट गए है।

2 min read
Google source verification

धार

image

sarvagya purohit

Jun 03, 2020

जिले में खरीफ का रकबा तय, 2 लाख 73 हजार हेक्टेयर पर होगी सोयाबीन

जिले में खरीफ का रकबा तय, 2 लाख 73 हजार हेक्टेयर पर होगी सोयाबीन


जिले में खरीफ का रकबा तय, 2 लाख 73 हजार हेक्टेयर पर होगी सोयाबीन
- कृषि विभाग ने जारी किया रकबा, 15 जून के बाद किसान बोवनी करेंगे शुरू
धार.
जिलेभर में किसान खरीफ सीजन की तैयारियों में जुट गए है। हकाई-जताई कर बोवनी के लिए खेतों को तैयार कर रहे है।खरीफ फसलों का अच्छा उत्पाहन के लिए खेतों में जैविक खाद् डाल रहे है। बारिश से पहले खेत तैयार कर छोड़े देंगे। बारिश होते ही बोवनी शुरू ही बोवनी शुरू हो जाएगी। जिले में इस साल बोवनी का लक्ष्य ५ लाख १४ हजार ६०० हेक्टेयर रखा गया है। वहीं पिछले साल ५ लाख १४ हजार ५६० हेक्टेयर था। इस साल सिर्फ ४० हेक्टेयर बोवनी का रकबा बढ़ा है। पिछले साल अच्छी बारिश होने से कुओं में अब तक पानी है। इसी को देखते हुए किसानों ने सोयाबीन की बोवनी के लिए अधिक रूचि है। कृषि विभाग ने खरीफ सीजन में सर्वाधिक रकबा सोयाबीन का ही रखा है। किसानों का कहना है कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण रबी फसलों के दाम ठीक से नहीं मिल रहे है।बारिश में बोवनी के लिए फसलों को कम दामों पर बेचना मजबूरी है।
हकाई हुई महंगी
किसानों ने बताया कि ट्रैक्टर से हकाई के लिए ५०० से ५५० रुपए प्रति घंटे दिए जा रहे है। रबी फसलों के किसानों को लॉकडाउन के कारण भाव नहीं मिले। इससे आर्थिक संकट बिगड़ गया। लॉकडाउन के चलते गेहूं के जो दाम मिलने चाहिए थे वह किसानों को नहीं मिल पाए। लॉकडाउन के दौरान मार्च और अप्रैल बंद होने के चलते मंडी भी बंद रही। अधिकतर किसानों ने समर्थन मूल्य केंद्रों पर ही अपने गेहूं को बेचा है।
लक्ष्य तय
जिले में हमने बोवनी का लक्ष्य तय कर दिया। इस साल ५ लाख १४ हजार ६०० हेक्टेयर पर बोवनी होगी।
-आरएल जमरे, उपसंचालक, कृषि विभाग, धार
जिले में यह रहेगा रकबा
उपज इस वर्ष पिछले वर्ष
सोयाबीन २ लाख ७३ हजार हेक्टेयर २ लाख ८२ हजार हेक्टेयर
मक्का ७८ हजार हेक्टेयर ७५ हजार हेक्टेयर
कपास ९७ हजार हेक्टेयर ९६ हजार हेक्टेयर
उड़द ८ हजार हेक्टेयर ७ हजार ५०० हेक्टेयर
मूंग ८ हजार २०० हेक्टेयर ७ हजार ७०० सौ हेक्टेयर
अरहर ८ हजार ३०० हेक्टेयर ८ हजार १०० सौ हेक्टेयर