
एसपी ने चेताया, प्रशासन भी हुआ सख्त, ५०० जवानों के अतिरिक्त बल की मांग
धार.
दस दिन के किसान आंदोलन को देखते हुए पुलिस ने जमावट करना शुरू कर दी है। संवेदनशील थाना क्षेत्रों को सूचीबद्ध कर वहां के थाना प्रभारियों को हर स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दे दिए गए, वहीं प्रशसन ने भी सख्त रवैया अपना लिया है। धारा १४४ लागू कर प्रशासन का शांति बहाल करने का प्रयास कितना कारगर होता है तो आने वाले दिनों में ही पता चल सकेगा, लेकिन एसपी ने ५०० जवानों की मांग की है, जिसमें एसएफ, जिला बल के अलावा नवआरक्षक भी होंगे।
बता दें कि बुधवार को एएसपी रूपेश द्विवेदी ने सोशल मीडिया पर एसपी बीके सिंह की ओर से मैसेज कर किसान आंदोलन से संबंधित भडक़ाऊ या अनर्गल पोस्ट करने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी है। उन्होंने अपने मैसेज में स्पष्ट लिखा है कि दुष्प्रचार की शांति भंग करने का प्रयास तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी, जिसमें ग्रुप एडमिन भी शामिल रहेगा। इधर दो दिन से अवकाश चल रहे कलेक्टर फोन पर लगातार अधिनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों से जिले में चल रही गतिविधियों का अपडेट ले रहे हैं। पिछले दो दिनों से कलेक्टर दीपक सिंह व एडीएम डीके नागेंद्र दोनों ही अवकाश पर है, जबकि जिला पंचायत सीइओ आरके चौधरी अकेले जिले भर की गतिविधियों की स्थिति पता कर रहे हैं।
फैल हो जाएगा किसान आंदोलन
इधर पुलिस का खुफिया तंत्र कह रहा है कि किसान आंदोलन फैल हो जाएगा। बता रहे हैं कि सरकार की पैरवी(लगातार चर्चा) और पुलिस तथा प्रशासन की तैयारी और सख्ती के कारण किसान शांतिपूर्ण आंदोलन में ही सिमट सकता है। हालांकि कांग्रेस ने किसान आंदोलन को समर्थन दिया है, जिससे स्थिति बिगडऩे की संभावना है, लेकिन एहतियातन पुलिस तथा प्रशासन गांव-गांव, हर चौपाल पर खुफिया नजर रखकर तैयारी कर रहा है।
एसपी ने ये दी हिदायत
सोशल मीडिया के माध्यम से एसपी बीके सिंह ने दो मैसेज पोस्ट किए। पहले में उन्होंने लिखा कि ‘कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार से आगामी किसान आंदोलन में सोशल मीडिया फेसबुक एवं वाट्सएप इत्यादि पर किसी भी प्रकार से परिशांति भंग करने, दुष्प्रचार फैलाने, आपथ्तिि जनक फोटो, विडियो, ऑडियो, टेक्स्ट, आदि पोस्ट करता है या फारवर्ड करता है तो उसके विरूद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। ऐसे सभी ग्रुप एडमिन के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।’
दूसरे मैसे में एसपी ने अपील कि है, जिसमें ‘धार पुलिस जिले के समस्त नागरिकों से अनुरोध करती है कि आगामी किसान आंदोलन में कानून व्यवस्था एवं सौहार्द्र बनाए रखने के अपने मौलिक कर्तव्य का पालन करें। कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार से आगामी किसान आंदोलन में अव्यवस्था फैलाए जाने में शामिल होगा तो उसके खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।’
पुलिस ने किया अभ्यास
किसान आंदोलन में किसी भी तरह की चूक न हो इसके लिए मंगलवार शाम डीआरपी लाइन के परेड मैदान पर पुलिस ने मॉक ड्रील में बलवा परेड का अभ्यास किया। इस दौरान पुलिस जवानों को किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति में अपने आप पर कंट्रोल रखने का निर्देश दिया गया।
अतिरिक्त बल मांगा है
किसान आंदोलन को देखते हुए अतिरिक्त बल की मांग की है। इसमें जिला बल के अलावा एसएफ व नवआरक्षक होंगे। आर्मी जैसे हालात नहीं है। सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट डालने वालों के लिए चेतावनी जारी की है।
-बीके सिंह, एसपी धार
स्थिति सामान्य दिख रही है
वैसे तो जिले में थिति सामान्य दिख रही है, लेकिन संवेदनशीलता के मद्देनजर हमने अपनी तैयार कर रखी है।
-आरके चौधरी, प्रभारी कलेक्टर धार
Published on:
31 May 2018 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
