धार जिले की बदनावर तहसील के जलोदखेता पंचायत के अंतर्गत कोटेश्वर धाम मंदिर पुरातत्व विभाग के अधीन है। पुरातत्व विभाग के द्वारा मंदिर की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मंदिर अपने जीर्णोद्धार की बाट काफी समय से जोह रहा है। बताया जाता है कि मंदिर 14 वीं शताब्दी के अंतर्गत उल्लेख किया है। मंदिर के आसपास क्षेत्र सहित हजारों लोगों की आस्था का केंद्र बिंदु माना जाता है। यहां पर 12 मास व सावन मास में हजारों की संख्या में दर्शनार्थी जल चढ़ाने पहुंचते हैं। साथ ही अन्य पर्व अमावस्या व पूर्णिमा आदि त्योहारों पर यहां पर भक्तों का जमावड़ा लगा रहता है। यहां पर कार्तिक पूर्णिमा पर पांच दिवसीय मेले का आयोजन भी जनपद पंचायत बदनावर के द्वारा किया जाता है, जिसमें मनोरंजन के साधनों के साथ में कई प्रकार की दुकानें भी लगती है।