
कांग्रेस नेता के घर बड़ी चोरी, लाखों रुपए नगद और लाखों का सोना - चांदी लेकर चोर फरार, VIDEO
धार. मध्य प्रदेश के धार में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला शहर के बीचों - बीच स्थित भाजी बाजार इलाके में मंगलवार की सुबह कांग्रेस के एक नेता के घर पर लाखों रुपए की सनसनीखेज चोरी हुई है, जिसमें चोरों ने घर के दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसे और घर की तिजोरी अलमारियां, बिस्तर पेटी के ताले तोड़कर लाखों रुपए के सोने - चांदी के आभूषण के साथ साथ लाखों रुपए नकदी समेत अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। आपको बता दें कि, चोरी की ये वारदात कांग्रेस नेता और जैन समाज के वरिष्ठ सुशील लोहारिया के घर का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोजाना की तरह सुशील लोहारिया सुबह 6:15 बजे के लगभग घर का ताला लगाकर जैन मंदिर दर्शन के लिए गए थे, जहां से लगभग डेढ़ घंटे के बाद वो वापस घर लौटे और सामने ठाकुर जी के मंदिर में दर्शन किए ठाकुर जी के मंदिर से उनकी नजर अचानक सामने अपने घर के मुख्य दरवाजे पर लगे टूटे हुए ताले पर पड़ी, जिसके बाद वे तत्काल घर पहुंचे। घर के भीतर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए।
घर में बिखरा पड़ा था सारा सामान
यहां, घर का सामान बुरी तरह से बिखरा पड़ा था और तिजोरी अलमारियां और बिस्तर बेटियों के ताले टूटे हुए थे। साथ ही, इनमें रखे सोने - चांदी के पुराने आभूषण और नगद रुपए गायब थे। पीड़ित के साथ ही, मौजूद सुभाष जैन और साथियों ने तत्काल पुलिस को इस चोरी की सूचना दी। सूचना के बाद सीएसपी देवेंद्र दुबे और कोतवाली थाना प्रभारी समीर पाटीदार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तफ्तीश शुरू की। पुलिस ने पूरे घर का मौका मुआयना किया। साथ ही, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम को भी मौके पर बुलाया गया और मौके से फिंगर प्रिंट लिए कलेक्ट किये गए।
CCTV में दिखें तीन संदिग्ध
कोतवाली थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया की, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थे, जहां मकान के मालिक लाखों रुपए के सोने - चांदी के आभूषण और नगदी रुपए चोर चुरा कर ले गए। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन अज्ञात युवक सुबह 6:22 पर आते दिखाई दे रहे हैं। साथ ही, जिस तरह वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे ये भी प्रतीत हो रहा है कि, रेकी करने के बाद चोरी की वारदात की गई है। फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
Published on:
29 Nov 2022 03:32 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
