7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस नेता के घर बड़ी चोरी, लाखों रुपए नगद और लाखों का सोना – चांदी लेकर चोर फरार, VIDEO

-एक बार फिर धार शहर में लाखों की चोरी-कांग्रेस नेता के घर चोरों ने बोला धावा-लाखों की नगदी,सोने-चांदी के आभूषण ले गए चोर-घर के ताले तोड़कर दिया वारदात को अंजाम

2 min read
Google source verification
News

कांग्रेस नेता के घर बड़ी चोरी, लाखों रुपए नगद और लाखों का सोना - चांदी लेकर चोर फरार, VIDEO

धार. मध्य प्रदेश के धार में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला शहर के बीचों - बीच स्थित भाजी बाजार इलाके में मंगलवार की सुबह कांग्रेस के एक नेता के घर पर लाखों रुपए की सनसनीखेज चोरी हुई है, जिसमें चोरों ने घर के दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसे और घर की तिजोरी अलमारियां, बिस्तर पेटी के ताले तोड़कर लाखों रुपए के सोने - चांदी के आभूषण के साथ साथ लाखों रुपए नकदी समेत अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। आपको बता दें कि, चोरी की ये वारदात कांग्रेस नेता और जैन समाज के वरिष्ठ सुशील लोहारिया के घर का है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोजाना की तरह सुशील लोहारिया सुबह 6:15 बजे के लगभग घर का ताला लगाकर जैन मंदिर दर्शन के लिए गए थे, जहां से लगभग डेढ़ घंटे के बाद वो वापस घर लौटे और सामने ठाकुर जी के मंदिर में दर्शन किए ठाकुर जी के मंदिर से उनकी नजर अचानक सामने अपने घर के मुख्य दरवाजे पर लगे टूटे हुए ताले पर पड़ी, जिसके बाद वे तत्काल घर पहुंचे। घर के भीतर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए।

यह भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी और कमलनाथ ने बच्चों के साथ किया जमकर डांस, वीडियो हो गया वायरल


घर में बिखरा पड़ा था सारा सामान

यहां, घर का सामान बुरी तरह से बिखरा पड़ा था और तिजोरी अलमारियां और बिस्तर बेटियों के ताले टूटे हुए थे। साथ ही, इनमें रखे सोने - चांदी के पुराने आभूषण और नगद रुपए गायब थे। पीड़ित के साथ ही, मौजूद सुभाष जैन और साथियों ने तत्काल पुलिस को इस चोरी की सूचना दी। सूचना के बाद सीएसपी देवेंद्र दुबे और कोतवाली थाना प्रभारी समीर पाटीदार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तफ्तीश शुरू की। पुलिस ने पूरे घर का मौका मुआयना किया। साथ ही, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम को भी मौके पर बुलाया गया और मौके से फिंगर प्रिंट लिए कलेक्ट किये गए।

यह भी पढ़ें- अजब गजब : जब मुर्गे की बांग पर खुली डॉक्टर की नींद तो शिकायत करने पहुंच गए थाने


CCTV में दिखें तीन संदिग्ध

कोतवाली थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया की, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थे, जहां मकान के मालिक लाखों रुपए के सोने - चांदी के आभूषण और नगदी रुपए चोर चुरा कर ले गए। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन अज्ञात युवक सुबह 6:22 पर आते दिखाई दे रहे हैं। साथ ही, जिस तरह वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे ये भी प्रतीत हो रहा है कि, रेकी करने के बाद चोरी की वारदात की गई है। फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।