
धार. मध्य प्रदेश के धार जिले में खेत पर काम कर रहे माता पिता के सामने एक तेंदुआ ने दो साल की बच्ची उठा लिया और बागने लगा। घटना के समय बच्ची के पास में ही मां खड़ी थी। तेंदुए जैसे ही बच्ची को मुंह में दबाकर भागने लगा परिजनों ने उस पर पथराव कर दिया। पत्थरों से घबराए तेंदुआ बच्ची को छोड़ दिया और भाग गया। घटना में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक धार जिले के अमझेरा इलाके में कड़दा गांव का मामला है जहां प्रभु इमलियार अपने परिवार के साथ खेत पर सोयाबीन की फसल काट रहा था। प्रभु के साथ उसकी पत्नी और तीन बच्चे भी थे। जिनको दंपत्ति ने खेत पर ही पेड़ की छांव में सुला दिया। पति पत्नी खेत में फसल काटने लगे और शाम के समय घर वापस आते समय एक तेंदुआ आ गया और तीन बच्चों में से 2 साल की बेटी को मुंह में उठा लिया प्रभु और उसकी पत्नी चिल्लाए तो तेंदुआ बच्ची को लेकर भागने लगा।
परिवार के सदस्यों के शोर और पथराव से तेंदुआ घबरा गया और उसने डर के मारे बच्ची को छोड़ दिया और जंगल की ओर भाग गया। तेंदुआ के भागने के बाद पिता ने बच्ची को जमीन से उठाया और बच्ची को लेकर अस्पताल ले गए। बच्ची की हालत गंभीर होने के चलते अस्पताल में इलाज शुरू हुआ पर हालात ज्यादा खराब होने के चलते मासूम ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी वन विभाग को भी दे दी गई है।
Published on:
13 Oct 2021 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
