
मांडू के खंडहरों में गूंज रहा लाईट, कैमरा एक्शन
मांडू .
गर्मी की शुरुआत होते ही वीरान पड़े खंडहरों में लाइट, एक्शन कैमरा गूंज रहा है। मांडू के जहाज महल ,चंपा बावरी ,हिंडोला महल परिसर में एक गुजराती मूवी के शॉट शूट किए जा रहे हैं । गुजरात के प्रसिद्ध ओमनी बस प्रोडक्शन कंपनी के द्वारा फिल्म की शूटिंग कि जा रही है फिल्म का प्रोडक्शन तर्पण पटेल द्वारा किया जा रहा है गुजराती फिल्म की शूटिंग यहां ८ और ९ अप्रैल के साथ 11 और 12 अप्रैल तक होना है और इसके बाद भी फिल्म सिटी की टीम का मांडू आने की संभावना है।
लव ,सस्पेंस ड्रामा मूवी है 31 दिसंबर
जहाज महल में सूट हो रही गुजराती मूवी एक लव सस्पेंस ड्रामा मूवी है जिसका नाम 31 दिसंबर रखा गया है । प्रोड्यूसर चिरंतन समोलिया ने बताया कि मांडू में फिल्म शूटिंग को लेकर अपार संभावना है । यहां के लोग विभाग और अधिकारी आदर्श है हमें यहां काम करके अच्छा लग रहा है । मांडू के जहाज महल चंपा बावड़ी परिसर में अभी फिल्म की शूटिंग चल रही है यहां पर फिल्म के कुछ शॉर्ट लिए जाएंगे इसके साथ ही एक लव सांग भी शूट किया जाएगा । इसके अलावा प्रदेश के अन्य स्थानों में भी शूटिंग की जा सकती है।
मांडू में गुजरात की पहली बड़ी मूवी
मध्य प्रदेश के इतिहास में गुजरात की पहली बड़ी मूवी की शूटिंग मध्यप्रदेश के मांडू में की जा रही है । फिल्म सिटी के लोगों का मानना है कि यह प्रदेश की सबसे बड़ी और पहली गुजराती मूवी है जो मांडू में शूट हो रही है इसके अलावा कई अन्य स्थानों पर भी इसकी शूटिंग की जाएगी।
मांडू का फिल्म से रिश्ता है पुराना
पर्यटन नगरी मांडू का फिल्म सिटी से गहरा और पुराना नाता रहा है । 50 के दशक से ही मांडू की वादियों में फिल्मों की शूटिंग होती आ रही है । धर्मेंद्र की फिल्म डंका ,रानी रूपमती ,जीने नहीं दूंगा के साथ ही 21वीं सदी की फिल्म भी मांडू में शूट हुई है । सलमान खान की दबंग 3 ,सनी देओल बॉबी देओल और धर्मेंद्र की यमला पगला दीवाना के साथ ही अक्षय कुमार की पैडमैन जैसे बड़े बैनर की फिल्मों की शूटिंग भी मांडू में हो चुकी है।
Published on:
07 Apr 2023 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
