
धार. मध्यप्रदेश में एक बार फिर मोहब्बत करने वालों को तालिबानी सजा दिए जाने का मामला सामने आया है। घटना धार जिले के कुक्षी थाना इलाके की है जहां एक प्रेमी जोड़े को पकड़कर लोगों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। तालिबानी सजा देने के बाद भी लोगों का मन नहीं माना और प्रेमी जोड़े का पिटाई करते हुए वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर प्रेमी युगल को बदनाम कर डाला। वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने की बात कह रही है।
मोहब्बत का दुश्मन जमाना !
धार जिले के कुक्षी थाना इलाके के लोहारी गांव के सुलगांव में एक प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने तालिबानी सजा दी। प्रेमी युगल अकेले में मिल रहा था तभी ग्रामीणों को इस बात का पता चल गया फिर क्या लगभग पूरा गांव जमा हो गया। प्रेमी युगल को पकड़कर उनकी बेरहमी से पिटाई की गई और फिर मोबाइल से उनके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। जिससे युवक की बदनामी हो रही है, बताया ये भी गया है कि प्रेमी युगल में से एक की शादी पक्की हो चुकी है इसके बाद भी वो आपस में मिल रहे थे।
देखें वीडियो-
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
प्रेमी युगल के साथ तालिबानी का वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रेमी युवक व प्रेमिका युवती के साथ मारपीट करते हुए लोग नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक शख्स ये बोलते हुए भी सुनाई दे रहा है कि इनका वीडियो बनाओ और वायरल करो। दूसरा शख्स मार रहा है वो स्थानीय सरपंच का पति बताया जा रहा है जो बिजली विभाग में कार्यरथ है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
देखें वीडियो-
Published on:
11 Apr 2023 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
