1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर माफिया क्या उगल रहा है राज, सेंट टेरेसा के मास्टर माईंड की सुनवाई आज

माफिया भोला का रिमांड बुधवार को खत्म होगा, तिरला पुलिस मांगेगी

2 min read
Google source verification

धार

image

Amit Mandloi

May 10, 2022

आखिर माफिया क्या उगल रहा है राज, सेंट टेरेसा के मास्टर माईंड की सुनवाई आज

आखिर माफिया क्या उगल रहा है राज, सेंट टेरेसा के मास्टर माईंड की सुनवाई आज

धार.
निहाल नगर मामले में माफिया अनुज उर्फ भोला तिवारी का बुधवार को रिमांड खत्म हो रहा है। दूसरी एफआईआर तिरला थाने में दर्ज है। बुधवार को तिरला थाना भी माफिया भोला का रिमांड मांग सकता है। उधर रिमांड अवधि में माफिया भोला से कई दस्तावेज भी जब्त किए है।

मुख्यत्यार नामा और अन्य दस्तावेज जब्त

नौगांव टीआइ आनंद तिवारी ने बताया कि 11 मई को भोला की रिमांड अवधि समाप्त हो रही है। तिवारी और गिरीश जैन के बीच हुए मुख्यत्यार नामा और अन्य दस्तावेज जब्त कर लिए है। निहाल नगर के मौके का वेरिफिकेशन भोला को ले जाकर पुलिस ने किया है। टीआइ के मुताबिक भोला ने प्लाट बेचने की बात स्वीकार की है। 11 मई को भोला को न्यायालय में पेश किया जाएगा। तिरला थाने में भी एफआईआर दर्ज होने पर अब तिरला थाना भोला का रिमांड मांग सकता है।

11 मई को सुनवाई, पुलिस पेश करेगी चार्जशीट

इधर सेंट टेरेसा जमीन घोटाले में फरार सुधीर जैन व पत्नी की जमानत याचिका पर 11 मई को हाईकोर्ट में सुनवाई होना है। कोतवाली पुलिस की आपत्ति के चलते अब तक जमानत याचिका कई बार खारिज व आगे बढ़ चुकी है। अब 11 मई को फाइनल सुनवाई होना है। पुलिस इस दिन अपनी १७०० पन्नों की चार्जशीट भी पेश करने की तैयारी कर रही है। इसके बाद सुधीर जैन व पत्नी के अग्रिम जमानत के सारे दरवाजे बंद हो जाएंगे। इधर इस केस में ३२ आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। जबकि सिर्फ दो ही फरार है। पुलिस ने जैन को पकडऩे के लिए उसके बैंक खातों को भी सीज करवा दिया है। ताकि उसे फाइनेंशियल मदद नहीं मिल सके। लेकिन जैन ने वकील के जरीए इस पर आपत्ति लेकर खातों को शुरू करवाने के लिए आवेदन किया था। मंगलवार को इस पर सुनवाई हुई। हालांकि इसमें जैन को छूट नहीं मिल पाई है।